ICC टेस्ट रैंकिंग में ब्रॉड को सात स्थान का फायदा, तीसरे स्थान पर पहुंचे
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और 10 विकेट अपने नाम किए। इन 10 विकेटों के दम पर ब्रॉड ने ताजा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की गेंदबाजी रैंकिंग में सात स्थान का लाभ हासिल किया है। पिछले हफ्ते की रैंकिंग में 10वें स्थान पर रहने वाले ब्रॉड अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। आइए जानते हैं ताजा रैंकिंग का हाल।
गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचे ब्रॉड
दूसरे टेस्ट में छह विकेट लेने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड 766 रेटिंग प्वाइंट के साथ दसवें स्थान पर पहुंचे थे और अब वह 823 रेटिंग्स के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पहले टेस्ट के बाद रिकॉर्ड 862 प्वाइंट्स के साथ दूसरे और दूसरे टेस्ट के बाद तीसरे स्थान पर पहुंचने वाले जेसन होल्डर लुढ़ककर पांचवें स्थान पर आ गए हैं। क्रिस वोक्स एक स्थान के फायदे के साथ 20वें स्थान पर आ गए हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में फिसले स्टोक्स, ऑलराउंडर्स लिस्ट में बने हुए टॉप
दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 176 और दूसरी पारी में नाबाद 78 रनों की पारी खेलने वाले स्टोक्स दूसरे टेस्ट के बाद बल्लेबाजी रैंकिंग में नौवें से सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गए थे। हालांकि, इस बार उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह चौथे नंबर पर आ गए हैं। दूसरे टेस्ट के बाद विश्व के नंबर एक ऑलराउंडर बनने वाले स्टोक्स इस लिस्ट में अभी भी नंबर एक बने हुए हैं।
लगातार अपनी पोजीशन पर डटे हुए हैं भारतीय क्रिकेटर्स
मार्च से ही मैदान पर नहीं उतरे भारतीय क्रिकेटर्स में से ज़्यादातर को बहुत ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ है। बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली दूसरे स्थान पर लगातार बने हुए हैं। ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में रविंद्र जडेजा तीसरे और रविचंद्रन अश्विन पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे और जसप्रीत बुमराह को 1-1 स्थान का नुकसान हुआ है, लेकिन सभी टॉप-10 में बने हुए हैं।
लगातार सबसे आगे बनी हुई है ऑस्ट्रेलिया
116 रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया अब भी नंबर वन टेस्ट टीम बनी हुई है। 911 रेटिंग्स के साथ स्टीव स्मिथ टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज तो वहीं उनके हमवतन खिलाड़ी पैट कमिंस 904 रेटिंग के साथ नंबर वन गेंदबाज बने हुए हैं।