टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने के करीब हैं स्टुअर्ट ब्रॉड, जानिए उनके आंकड़े
मौजूदा एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट 19 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान में खेला जाएगा। मेजबान इंग्लिश टीम ने तीसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज को रोचक बना दिया है। वह चौथे टेस्ट में भी अपनी लय को बरकरार रखने का प्रयास करेंगे। उन्हें अपने दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड से एक बार फिर कमाल के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वह अपने टेस्ट करियर में 600 विकेट पूरे करने के करीब हैं। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मौजूदा सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं ब्रॉड
ब्रॉड इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने मौजूदा एशेज सीरीज में अब तक 3 मैचों में 24.94 की औसत के साथ 16 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 65 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है। वह इस समय मौजूदा सीरीज में सर्वाधिक्व विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके बाद एशेज 2023 में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (15) और मिचेल स्टार्क (13) हैं।
600 टेस्ट विकेट वाले सिर्फ दूसरे इंग्लिश गेंदबाज बनेंगे ब्रॉड
2007 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले ब्रॉड ने अब तक 165 टेस्ट में 27.58 की औसत के साथ 598 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देते हुए 8 विकेट लेना रहा है। वह चौथे टेस्ट में 2 विकेट और लेते ही इंग्लैंड की ओर से 600 वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। बता दें कि उनसे पहले सिर्फ जेम्स एंडरसन (688) ये आंकड़ा छू चुके हैं।
इस विशेष क्लब में शामिल हो जाएंगे ब्रॉड
ब्रॉड टेस्ट प्रारूप में 600 विकेट वाले विश्व के कुल 5वें गेंदबाज बन जाएंगे। वह मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708), एंडरसन (688) और अनिल कुंबले (619) के क्लब में शामिल हो जाएंगे।
ओल्ड ट्रैफर्ड में 50 विकेट पूरे कर सकते हैं ब्रॉड
ब्रॉड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में अब तक 10 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 19.25 की औसत के साथ 44 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा है। वह सक्रिय खिलाड़ियों में इस मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह अगर 6 विकेट और लेने में कामयाब हो पाते हैं, तो इस मैदान पर 50 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे।
एशेज सीरीज में 150 विकेट लेने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी
ब्रॉड एशेज के इतिहास में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इस ऐतहासिक सीरीज में 38 टेस्ट में 28.60 की औसत के साथ 147 विकेट लिए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 150 टेस्ट विकेट वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे। इसके साथ-साथ वह एशेज सीरीज में 150 विकेट वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के वॉर्न (195) और ग्लेन मैक्ग्रा (157) ही ये आंकड़ा छू सके हैं।
फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2-1 से बनाई हुई है बढ़त
इस समय एशेज 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से बढ़त बनाई हुई है। एजबेस्टन और लॉर्ड्स में खेले गए शुरुआती 2 मैचों को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, जबकि इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट को जीतकर वापसी की थी। अब सीरीज रोचक मोड़ पर पहुंच चुकी है।