
टेस्ट क्रिकेट में पांचवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने स्टुअर्ट ब्रॉड, जानें आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट विकेटों के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैकग्राथ को पीछे छोड़ दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट में ब्रॉड ने यह उपलब्धि हासिल की है।
दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में ब्रॉड ने डीन एल्गर का विकेट लेते हुए यह कीर्तिमान हासिल किया है।
आइए जानते हैं ब्रॉड ने क्या-क्या रिकॉर्ड्स बनाए हैं।
प्रदर्शन
564 टेस्ट विकेट ले चुके हैं ब्रॉड
स्टुअर्ट ब्रॉड अब तक 159 टेस्ट मैचों में 564 विकेट ले चुके हैं। पहली पारी में उन्होंने चार विकेट हासिल किए थे। इस साल जुलाई में वह टेस्ट में 550 विकेट लेने वाले केवल तीसरे तेज गेंदबाज बने थे।
भारत के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए पांचवें टेस्ट के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी। टेस्ट क्रिकेट में 550 विकेट के क्लब में घुसने वाले ब्रॉड केवल छठे गेंदबाज हैं।
करियर
2007 में किया था ब्रॉड ने अपना डेब्यू
ब्रॉड ने 2007 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में अपना डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने 560 से अधिक टेस्ट विकेट लिए हैं। घरेलू टेस्ट मैचों में ब्रॉड ने 360 से अधिक विकेट हासिल किए हैं और तीन बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट ले चुके हैं।
अवे टेस्ट में उन्होंने 176 और न्यूट्रल वेन्यू पर 20 विकेट लिए हैं। अवे मैचों में उनका औसत 32.27 का रहा है।
मैच
इंग्लैंड के लिए तीसरे सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी हैं ब्रॉड
ब्रॉड लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं जो सराहनीय है। ब्रॉड ने अब तक 159 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जो इंग्लैंड के लिए किसी खिलाड़ी द्वारा खेले गए तीसरे सबसे अधिक टेस्ट मैच हैं।
कुल मिलाकर ब्रॉड 9वें सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। जल्द ही वह एलिस्टर कुक (161) को पीछे छोड़कर इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं
लॉर्ड्स
लॉर्ड्स में 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं ब्रॉड
ब्रॉड किसी एक मैदान में 100 टेस्ट विकेट लेने वाले विश्व के सिर्फ चौथे गेंदबाज हैं। उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन, रंगना हेराथ और जेम्स एंडरसन ये कारनामा कर चुके हैं।
मुरलीधरन ने गॉल (111), कैंडी (117) और कोलम्बो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड (156) में 100 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। वहीं रंगना हेराथ ने गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में 100 विकेट अपने नाम किए हैं। एंडरसन और ब्रॉड ने लॉर्ड्स में ऐसा किया है।