एशेज 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज बने स्टुअर्ट ब्रॉड
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच एशेज सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया।
5वें ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रॉड ने उस्मान ख्वाजा को और 50वें ओवर में टैविस हेड को पवेलियन भेजा
इन 2 विकेट के साथ ही ब्रॉड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज बन गए हैं।
आंकड़े
ब्रॉड ने तोड़ा बॉथम का रिकॉर्ड
ब्रॉड ने इयान बॉथम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बॉथम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 मैच की 66 पारियों में 27.65 की औसत और 2.89 की इकॉनमी से 148 विकेट चटकाए थे।
अब ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39* मैच की 71 पारियों में 28.61 की औसत और 3.18 की इकॉनमी से 149 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
सूची में दूसरे नंबर पर बॉब विलिस (128) और तीसरे नंबर पर 115 विकेट के साथ जेम्स एंडरसन हैं।