एंडरसन और ब्रॉड ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, साथ खेले टेस्ट मैचों में पूरे किए 1,000 विकेट
इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दोनों ने साथ खेले टेस्ट मैचों में 1,000 विकेट पूरे कर लिए हैं। ये दोनों टेस्ट में 1,000 विकेट पूरे करने वाली पहली तेज गेंदबाज जोड़ी बने हैं। कुल मिलाकर ऐसा करने वाले वे विश्व की दूसरी गेंदबाजी जोड़ी बने हैं। एंडरसन ने टेस्ट में कुल 678 तो ब्रॉड 567 ने विकेट लिए हैं।
विश्व रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं एंडरसन और ब्रॉड
एंडरसन और ब्रॉड इंग्लैंड के लिए साथ में 133वां टेस्ट खेल रहे हैं। साथ में खेले टेस्ट में एंडरसन ने लगभग 25 की औसत के साथ 524* विकेट लिए हैं तो वहीं ब्रॉड ने 28.21 की औसत से 476* विकेट हासिल किए हैं। जोड़ी में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड फिलहाल शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्राथ के नाम है जिन्होंने साथ में खेले 104 टेस्ट में 1,001 विकेट हासिल किए हैं।