Page Loader
जन्मदिन विशेष: स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दर्ज हैं ये रिकॉर्ड
ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में 588 विकेट अपने नाम किए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@englandcricket)

जन्मदिन विशेष: स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दर्ज हैं ये रिकॉर्ड

Jun 24, 2023
12:39 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। 24 जून, 1986 को यूनाइटेड किंगडम (UK) के नॉटिंघम में जन्मे ब्रॉड का पूरा नाम स्टुअर्ट क्रिस्टोफर जॉन ब्रॉड है। उनके पिता क्रिस ब्रॉड वर्तमान में ICC के मैच रेफरी हैं। टेस्ट क्रिकेट में 5वें सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले ब्रॉड इन दिनों एशेज सीरीज 2023 खेलने में व्यस्त हैं। ब्रॉड ने 28 अगस्त, 2006 को पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था।

प्रदर्शन

ब्रॉड के खिलाफ युवराज ने लगाए थे लगातार 6 छक्के

टी-20 विश्वकप 2007 में ब्रॉड उस समय चर्चा में आए जब युवराज सिंह ने उनके खिलाफ 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए। ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट से सिर्फ 12 शिकार दूर हैं। उन्होंने 163 टेस्ट की 301 पारियों में 588 विकेट लिए हैं। वहीं 121 वनडे की 121 पारियों में उन्होंने 30.13 की औसत और 5.26 की इकॉनमी से 178 विकेट चटकाए हैं। 56 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 55 पारियों में ब्रॉड के नाम 65 विकेट हैं।

जानकारी

दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज

टेस्ट क्रिकेट में ब्रॉड दूसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले इंग्लिश गेंदबाज हैं। वह सभी प्रारूपों में भी दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लैंड के गेंदबाज हैं। ब्रॉड ने 340 मुकाबलों में 27.77 की औसत और 3.45 की इकॉनमी से 831 विकेट लिए हैं।