स्टुअर्ट बिन्नी ने लिया क्रिकेट से संन्यास, आज भी नाम है वनडे में ये शानदार रिकॉर्ड
भारतीय ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने क्रिकेट के भी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। बिन्नी ने अपना बयान जारी करते हुए बताया कि अब वह क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं। 37 साल के बिन्नी ने इस साल मार्च में अपना आखिरी प्रतियोगी मुकाबला खेला था। बिन्नी अब नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के लेवल 2 कोच हैं और अब वह अपना पूरा ध्यान क्रिकेट की कोचिंग में लगाना चाहते हैं।
बिन्नी ने अपने कोचों, चयनकर्ताओं और साथी खिलाड़ियों को कहा धन्यवाद
बिन्नी ने अपने बयान में कहा कि अपने देश के लिए सर्वोच्च स्तर की क्रिकेट खेलने को लेकर वह काफी प्रसन्न हैं। उन्होंने आगे कहा, "मैं उन कोचों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरा हौसला बढ़ाया और साथ ही उन चयनकर्ताओं का भी जिन्होंने मुझे पर भरोसा दिखाया। साथ खेले क्रिकेटर्स और मुझ पर भरोसा दिखाने वाले कप्तानों का भी शुक्रिया क्योंकि इन सबके बिना यह होना संभव नहीं था।"
17 से अधिक का रहा बिन्नी का फर्स्ट-क्लास करियर
घरेलू क्रिकेट के दिग्गज बिन्नी ने अपने करियर के अंतिम दिनों में कर्नाटक को छोड़कर नागालैंड के लिए क्रिकेट खेला था। उन्होंने 17 साल से अधिक के घरेलू करियर में खेले 95 फर्स्ट-क्लास मैचों में 4,796 रन बनाए और साथ ही 148 विकेट भी लिए। 2013-14 और 2014-15 में लगातार दो सीजन रणजी ट्रॉफी जीतने वाली कर्नाटक की टीम का बिन्नी अहम हिस्सा रहे थे। उन्होंने आखिरी फर्स्ट-क्लास मैच फरवरी 2020 में खेला था।
BCCI, कर्नाटक और IPL टीमों को भी बिन्नी ने कहा धन्यवाद
बिन्नी ने अपने सफर में BCCI द्वारा निभाई गई बड़ी भूमिका को भी याद किया और बोर्ड को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा, "सालों से उनका समर्थन और भरोसा मेरे लिए अनमोल है। यदि कर्नाटक और उनका समर्थन नहीं मिला होता तो मेरा क्रिकेट करियर शुरु ही नहीं हो पाता। अपने राज्य की कप्तानी करना और खिताब जीतना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं सभी IPL टीमों को भी मौका देने के लिए शुक्रिया कहूंगा।"
आज भी बिन्नी के नाम है वनडे क्रिकेट का यह रिकॉर्ड
बिन्नी ने भारत के लिए छह टेस्ट, 14 वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में एक अर्धशतक सहित 194 रन बनाए हैं और तीन विकेट लिए हैं। वनडे में बिन्नी ने 230 रन बनाने के अलावा 20 विकेट लिए हैं। वनडे में चार रन देकर छह विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। आज भी यह भारत के लिए वनडे में किसी गेंदबाज द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय और IPL में बिन्नी का प्रदर्शन
बिन्नी ने तीन अंतरराष्ट्रीय मैचों में 24 रन बनाने के साथ एक विकेट लिया है। 95 IPL मैचों में उन्होंने 880 रन बनाए हैं और 22 विकेट लिए हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए IPL खेला है।