Page Loader
#KabaddiKeHero: मध्यमवर्गीय परिवार से लेकर, सीजन के Rs. 60 लाख लेने वाले प्रदीप नरवाल की कहानी

#KabaddiKeHero: मध्यमवर्गीय परिवार से लेकर, सीजन के Rs. 60 लाख लेने वाले प्रदीप नरवाल की कहानी

लेखन Neeraj Pandey
Dec 05, 2018
05:55 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग जब 2014 में शुरू हुआ था तो शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह इतना सफल होगा। इस लीग ने सीजन दर सीजन अपनी ख्याति में बढ़ोत्तरी की है और हर सीजन कुछ नए खिलाड़ी भी सामने आए हैं। हम आपके लिए लेकर आए हैं कबड्डी हीरोज की एक सीरीज, जिसमें हम आपको प्रो कबड्डी के हीरोज के बारे में काफी कुछ बताएंगे। सीरीज की पहली किस्त में आपके लिए प्रस्तुत है प्रदीप नरवाल की कहानी।

जन्म

किसान परिवार में जन्में, बचपन में ही लगा कबड्डी का शौक

हरियाणा के सोनीपत जिले के रिंधाना गांव में किसान परिवार में जन्में प्रदीप को बचपन में ही कबड्डी का शौक लग गया था। 10 साल की उम्र में ही प्रदीप ने अपना पहला कबड्डी मैच खेला था और उसके बाद उन्होंने भारत के लिए खेलने का मन बना लिया था। 2006 में एशियन गेम्स में भारत के लिए राकेश कुमार को खेलते देखने के बाद प्रदीप को और भी ज्यादा प्रेरणा मिली कि वे भी भारत के लिए कबड्डी खेलें।

जानकारी

इंडिया के लिए कबड्डी वर्ल्ड कप जीते चुके हैं प्रदीप

प्रदीप ने 2016 में इंडियन नेशनल कबड्डी टीम के साथ कबड्डी वर्ल्ड कप जीता था। एशियन कबड्डी चैपियनशिप 2017 के लिए भी प्रदीप इंडियन टीम में थे। 2018 में खेले गए कबड्डी मास्टर्स दुबई में भी प्रदीप इंडियन टीम के मुख्य रेडर थे।

करियर

बेंगलुरू ने खरीदा, लेकिन पहचान मिली पटना में

प्रदीप को सबसे पहले प्रो कबड्डी लीग में बेंगलुरू बुल्स ने खरीदा था। 2015 में बेंगलुरु के साथ पहली बार प्रो कबड्डी मैट पर उतरने वाले प्रदीप ने उस सीजन केवल छह मैच खेले थे। 2016 में पटना पाइरेट्स ने प्रदीप को अपने साथ जोड़ लिया जिसके बाद प्रदीप ने उनकी किस्मत बदल दी। प्रदीप ने पटना को लगातार तीन सीजन प्रो कबड्डी का चैंपियन बनाया। पांचवे सीजन में प्रदीप ने रिकॉर्ड 369 अंक हासिल किए थे।

जानकारी

इस सीजन प्रदीप को मिले हैं Rs. 60.5 लाख

पटना पायरेट्स में आने के बाद से प्रदीप नरवाल को लगातार रिटेन किया गया है। पटना के लिए चौथा सीजन खेल रहे प्रदीप को इस सीजन 60.5 लाख रूपए में रिटेन किया गया था।

जीवनशैली

कैमरे के सामने असहज नजर आते हैं प्रदीप

भले ही प्रदीप प्रो कबड्डी लीग में पांचवा सीजन खेल रहे हैं, लेकिन अभी भी वो कैमरा देखकर असहज हो जाते हैं। मैट पर प्रदीप के सामने विपक्षी टीम नतमस्तक हो जाती है, लेकिन कैमरा देखकर प्रदीप का हाल भी कुछ वैसा ही हो जाता है। बेहद सादा जीवन जीने वाले प्रदीप फिल्मों के शौकीन हैं और उनके पसंदीदा कलाकार सलमान खान हैं। प्रदीप जिम जाने से ज्यादा सोना पसंद करते हैं और वे शुद्ध शाकाहारी हैं।

प्रो कबड्डी लीग

प्रदीप के प्रो कबड्डी लीग करियर पर एक नजर

अपने करियर के पहले सीजन में बेंगलुरु के लिए प्रदीप ने छह मैचों में नौ अंक हासिल किए थे। पटना के लिए अपने पहले ही सीजन में प्रदीप ने 16 मैचों में 121 अंक बनाए और टीम को खिताब जिताया। दूसरे सीजन में प्रदीप ने 16 मैचों में ही 233 अंक हासिल किए। तीसरे सीजन में तो प्रदीप ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 26 मैचों में 369 अंक बना डाले। इस सीजन भी प्रदीप 150 अंक पार कर चुके हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

अपने माता-पिता के साथ प्रदीप