Page Loader
WWE: वास्तविक जीवन की वो घटनाएं जो बताती हैं, कितने शक्तिशाली थे आयरन शेक

WWE: वास्तविक जीवन की वो घटनाएं जो बताती हैं, कितने शक्तिशाली थे आयरन शेक

लेखन Neeraj Pandey
Jun 18, 2019
07:30 pm

क्या है खबर?

रेसलिंग इतिहास के सबसे महान हील्स में से एक आयरन शेक को हर जेनरेशन के फैंस पसंद करते हैं। उनकी शानदार रेसलिंग के कारण WWE ने उन्हें अपनी 'हाल ऑफ फेम' में शामिल किया है। रिंग में किसी से भी फाइट करने से लेकर सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाले शेक काफी शक्तिशाली थे। जानें, वो कारण जो दर्शाते हैं कि शेक शारीरिक और मानसिक रूप से कभी हार नहीं मानने वाले व्यक्ति हैं।

झगड़ा

CFL के छह खिलाड़ियों को ब्रूनो समरटीनो के साथ मिलकर पीटा

द आयरन शेक खुद को रिंग के बाहर कंट्रोल करना जानते हैं और रेसलिंग लेजेंड ब्रूनो समरटीनो के साथ उनकी यह कहानी बेहद दिलचस्प है। ये दोनों रेसलर्स एक बार CFL के कुछ खिलाड़ियों के साथ झगड़े में फंस गए थे। समरटीनो पर छह लोगों ने हमला किया था और फिर आयरन शेक ने वहां पहुंचकर सबको पीटा और समरटीनो को उनसे निपटने में मदद दी। इस घटना से साबित होता है कि वह कितने शक्तिशाली थे।

सेना

ईरानी सेना के साथ की थी ट्रेनिंग

आयरन शेक ने अपने जीवन मेें अनेक कठिन काम किए हैं। अपने युवा दिनों में आयरन शेक ने ईरान की सेना में जाने के लिए बाकयदा ट्रेनिंग ली थी और उनकी बेसिक ट्रेनिंग वहीं से पूरी हुई थी। भले ही पूरे देश में अपनी फाइटिंग स्किल के कारण प्रसिद्ध होने की वजह से उन्हें युद्ध में नहीं भेजा गया, लेकिन उन्होंने सेना के साथ ट्रेनिंग लेकर दिखा दिया कि वह काफी टफ हैं।

बॉडीगार्ड

ईरान के राजा और उनके परिवार के बॉडीगार्ड थे शेक

रेसलिंग के सबसे महान हील्स में से एक बनने से पहले शेक ने बॉडीगार्ड की भूमिका निभाकर अपनी ताकत का एहसास कराया था। शेक ने ईरान के राजा मोहम्मद रेज़ा शाह पहलावी और उनके परिवार के लिए बॉडीगार्ड की भूमिका निभाई थी। राजा का बॉडीगर्ड चुना जाना इतना छोटा काम नहीं है और जाहिर सी बात है कि उनकी शक्ति देखकर ही राजा ने उन्हें अपनी सुरक्षा में लगाने का निर्णय लिया था।

फाइट

द अल्टीमेट वारियर को फाइट का चैलेंज देना

2007 में आयरन शेक ने एक इवेंट में द अल्टीमेट वारियर से हाथ मिलाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और उन पर ड्रग्स का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। इसके बाद शेक को गुस्सा आ गया औऱ उन्होंने तुरंत ही अपनी जैकेट उतारकर अल्टीमेट वारियर को फाइट करने का चैलेंज दे डाला। उम्र के उस पड़ाव पर भी पीछे न हटकर तुरंत फाइट का चैलेंज देना उनकी शक्ति को दर्शाता है।