बने स्टोक्स ने बल्लेबाजों से की बुमराह से निपटने का तरीका इजाद करने की अपील
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले पूरी इंग्लिश टीम भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से सहमी हुई है और उनका तोड़ निकालने में जुटी है। इस बीच इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने बुधवार को बुमराह की जमकर तारीफ करते हुए अपने बल्लेबाजों से उनसे निपटने का तरीका इजाद करने की अपील की है।
स्टोक्स ने क्या दिया बयान?
क्रिकबज के अनुसार, स्टोक्स ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, "हमारे पास बुमराह के लिए कोई योजना नहीं है। वह एक अविश्वसनीय गेंदबाज हैं। उन्होंने लंबे समय से यह साबित किया और पिछले 2 मैचों में उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि बुमराह से निपटने के लिए हर किसी के पास अपना तरीका होना चाहिए। हमें उनके खिलाफ रन बनाने होंगे, जैसा हमने भारतीय स्पिनरों के खिलाफ किया है।"
अपने 100वें मैच पर क्या बोले स्टोक्स?
अपने 100वें टेस्ट मैच पर स्टोक्स ने कहा, "मुझे गर्व है कि मैं 100वें टेस्ट मैच में भूमिका निभाने में सक्षम हूं। "इंग्लैंड की टी-शर्ट में कुछ अच्छे पल बीते हैं और कुछ उतने अच्छे नहीं। मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि हर दिन सीखने वाला हो, चाहे वह अच्छा हो या बुरा।" उन्होंने कहा, "मेरे करियर का सबसे पसंदीदा टेस्ट 2019 में केपटाउन में खेला गया मैच था। उसमें मैने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था और हम जीते थे।"
बुमराह ने 2 टेस्ट में झटके हैं 15 विकेट
बुमराह के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज बेहद शानदार रही है। उन्होंने 4 पारियों में 15 विकेट झटके हैं। विशाखापट्टनम टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में उन्होंने 6/45 और दूसरी पारी में 3/43 के आंकड़े दर्ज किए थे। इसी तरह हैदराबाद टेस्ट में उन्होंने क्रमश: 2/28 और 4/41 के आंकड़े दर्ज किए थे। भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले जो रूट भी बुमराह की गति और रिवर्स स्विंग से जूझ रहे हैं।