100 गेंदो वाले इंग्लैंड के टूर्नामेंट में स्टीव स्मिथ को बनाया गया इस टीम का कप्तान
क्रिकेट में रोमांच का तड़का डालने के लिए टी-20 क्रिकेट की शुरुआत की गई थी, लेकिन अब इसको और ज्यादा रोमांचित करने के लिए इंग्लैंड 100 गेंदो वाला टूर्नामेंट आयोजित कर रहा है। इंग्लैंड के 100 गेंदो वाले इस टूर्नामेंट में कुल आठ सिटी-बेस्ड टीमें हिस्सा लेंगी, इनमें से एक टीम का नाम वेल्श फायर। बुधवार को वेल्श फायर ने स्टीव स्मिथ को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया। आइये जानें कौन-कौन से खिलाड़ी होंगे वेल्श फायर टीम का हिस्सा।
वेल्श फायर का कप्तान बनाया जाना सम्मान की बात- स्मिथ
वेल्श फायर का कप्तान बनाए जाने के बाद स्मिथ ने कहा, "द हंड्रेड (The 100) के पहले संस्करण में वेल्श फायर का कप्तान बनाया जाना सम्मान की बात है। हमारा स्क्वॉड काफी मज़बूत है, जिसमें इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी हैं।" स्मिथ ने आगे कहा, "टॉम बैंटन वर्तमान में दुनिया के सबसे रोमांचक युवा खिलाड़ियों में से एक हैं। वहीं मिचेल स्टार्क गेंद के साथ हमारी टीम के लिए एक्स-फैक्टर हैं।"
गैरी कर्स्टन को बनाया गया वेल्श फायर का कोच
वेल्श फायर ने गैरी कर्स्टन को हेड कोच नियुक्त किया है। कोच बनने के बाद कर्स्टन ने कहा, "स्मिथ का ज्ञान और दबाव वाली परिस्थितियों से निपटने के लिए उनका अनुभव निश्चित रूप से द हंड्रेड के पहले सीज़न में हमारी मदद करेगा।" उन्होंने आगे कहा, "स्मिथ ने अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का ट्रैक रिकॉर्ड हासिल कर लिया है और वह खुद बहुत उच्च स्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं, जो हमारे लिए इस सीज़न में महत्वपूर्ण होगा।"
वेल्श फायर की पूरी टीम
वेल्श फायर की टीम- टॉम बैंटन, स्टीव स्मिथ, जॉनी बेयरस्टो, लियाम प्लंकट, मिचेल स्टार्क, कैस अहमद, रवि रामपॉल, कॉलिन इंग्राम, रेयान टेनडेसकाटे, बेन डकेट, ल्यूस डू प्लू, रेयान हिगिंस, डेविड पेने, डैनी ब्रिग्स और साइमन हार्पर।
जुलाई से अगस्त, 2020 के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 100 गेंदो वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) कर रहा है। ECB ने इस टूर्नामेंट का नाम 'द हंड्रेड (The 100)' रखा है। इस टूर्नामेंट में बर्मिंघम फीनिक्स, लंदन स्पिरिट, मैनचेस्टर ओरिजनल, नॉर्दन सुपरचार्जर, ओवल इनविजनल, सदर्न ब्रेव, ट्रेंट रॉकेट्स और वेल्श फायर नामों की टीमें हिस्सा लेंगी। बताया जा रहा है कि यह टूर्नामेंट 17 जुलाई, 2020 से 16 अगस्त, 2020 के बीच खेला जाएगा।
जानिए क्या है 100 बॉल का टूर्नामेंट
इस टूर्नामेंट में आठ टीमें खिताब के लिए आपस में जंग लड़ेंगी। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें 100-100 गेंदे खेलेंगी, वहीं शुरुआती 25 गेंदो का पॉलर-प्ले होगा। इसमें एक गेंदबाज़ एक मैच में सिर्फ 20 गेंद ही फेंक सकेगा। लगभग एक महीने चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 32 लीग मैच होंगे। प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर रहने वाली टीम सीधे इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश करेगी। वहीं दूसरे और तीसरे नंबर वाली टीम नॉक आउट मैच खेलेगी।