Page Loader
स्टीव स्मिथ श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करेंगे कप्तानी- रिपोर्ट 
स्टीव स्मिथ श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कर सकते हैं कप्तानी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

स्टीव स्मिथ श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करेंगे कप्तानी- रिपोर्ट 

Jan 02, 2025
12:35 pm

क्या है खबर?

इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 4 मैचों के बाद सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई हुई है। मेजबान टीम की बढ़त में स्टीव स्मिथ की अहम भूमिका रही है, जिन्होंने पिछले 2 टेस्ट में शतक लगाकर फॉर्म में वापसी की है। इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस बीच खबर है कि स्मिथ श्रीलंका के दौरे पर टीम की कप्तानी कर सकते हैं।

रिपोर्ट

कमिंस की गैरमौजूदगी में स्मिथ करेंगे कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका दौरे पर 29 जनवरी से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। कोड स्पोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज के लिए पैट कमिंस व्यक्तिगत कारणों से उपलब्ध नहीं होंगे और उनकी गैरमौजूदगी में स्मिथ टीम का नेतृत्व करेंगे। स्मिथ ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 4 मैचों की 7 पारियों में 39.57 की औसत के साथ 277 रन बनाए हैं। उन्होंने मेलबर्न और एडिलेड में खले गए पिछले 2 टेस्ट में शतक जड़े हैं।

कप्तानी 

स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं 21 टेस्ट 

स्मिथ को माइकल क्लार्क के बाद ऑस्ट्रेलिया का पूर्णकालिक कप्तान बनाया गया था। उन्होंने अब तक 38 टेस्ट में कप्तानी की है, जिसमें से 21 में टीम को जीत और 10 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच 7 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। वह आखिरी बार 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट में कप्तानी करते हुए नजर आए थे।

आंकड़े 

बतौर कप्तान जोरदार रहा है स्मिथ का बल्लेबाजी में प्रदर्शन 

स्मिथ ने कप्तानी करते हुए 67 पारियों में 66.67 की औसत के साथ 3,867 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 239 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 15 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। कमिंस की कप्तानी में खेलते हुए स्मिथ ने 32 टेस्ट की 56 पारियों में 45.18 की औसत के साथ 2,214 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 7 शतक और 9 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।

करियर

10,000 टेस्ट रन बनाने के करीब हैं स्मिथ 

स्मिथ ने पहला टेस्ट साल 2010 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने 113 मुकाबले खेले हैं। इसकी 202 पारियों में 56.28 की औसत से 9,962 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 34 शतक और 41 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 239 रन है। वह टेस्ट प्रारूप में 10,000 रन बनाने वाले विश्व के कुल 15वें बल्लेबाज बन जायेंगे। ऑस्ट्रेलिया में उनसे पहले सिर्फ 3 बल्लेबाजों ने ये आंकड़ा छूआ है।