स्टीव स्मिथ को दोबारा कप्तानी करते देखना चाहते हैं पोंटिंग, पेन की भी यही है ख्वाहिश
अपनी बेहतरीन कप्तानी से ऑस्ट्रेलिया को घर में एशेज़ जिताने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दौरान हुए बॉल टेंपरिंग प्रकरण से स्टीव स्मिथ का करियर पूरी तरह से पलट गया था। इस घटना के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने न केवल स्मिथ को कप्तानी से हटाया, बल्कि उन्हें एक साल के लिए प्रतिबंधित भी कर दिया था। हालांकि, स्मिथ अब इस सबसे उबर गए हैं, ऐसे में सवाल यह है कि क्या वह दोबारा कप्तान बनेंगे?
स्मिथ को दोबारा कप्तान बनते देखना चाहते हैं रिकी पोंटिंग
पोंटिंग चाहते हैं कि मौजूदा कप्तान टिम पेन के संन्यास लेने के बाद स्मिथ को दोबारा ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बना देना चाहिए। बता दें कि बैन लगने से पहले स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 34 टेस्ट और 51 वनडे मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। वहीं स्मिथ ने 8 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भी राष्ट्रीय टीम की कप्तानी की है। स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 18 टेस्ट जीते हैं और 6 टेस्ट ड्रॉ किए हैं, वहीं 25 वनडे भी जीते हैं।
मैं स्मिथ को वापस कप्तान बनते देखना चाहूंगा- पोंटिंग
पोटिंग ने कहा, "यह मिलियन डॉलर सवाल है कि जब स्मिथ का बैन हटेगा, तो वह अपने कप्तान के रोल में वापस आएंगे या नहीं? सच कहूं तो ये इस बात पर निर्भर करता है कि टिम पेन कब तक खेलते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "पेन दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर हैं, वो चाहें कप्तान रहें या नहीं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज इसको लेकर फैसला लेंगे। जब पेन का समय खत्म हो तो मैं स्मिथ को वापस कप्तान बनते देखना चाहूंगा।"
कप्तान के तौर पर स्मिथ का काम अभी खत्म नहीं हुआ है- पोंटिंग
पोटिंग ने कहा, "मुझे लगता है कि कप्तान के तौर पर स्मिथ का काम अभी खत्म नहीं हुआ है, वह ज़रूर इसे पूरा करना चाहता होगा। हालांकि, सब कुछ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर निर्भर करता है, उनका जवाब हां हैं या नहीं।"
स्मिथ को जिम्मेदारी लेना अच्छा लगता है- पोंटिंग
टिम पेन के संन्यास के बाद क्या स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी के लिए बेस्ट होंगे? इस सवाल के जवाब में पोंटिंग ने कहा, "आपको देखना होगा कि इस काम के लिए बेस्ट आदमी कौन है। अगर टिम नहीं होते हैं और स्मिथ भी नहीं होते हैं, तो मुझे नहीं पता कि अगला कप्तान कौन होगा।" उन्होंने आगे कहा, "ये बड़ा सवाल है, जिसका जवाब मिलना जरूरी है। स्मिथ को जिम्मेदारी लेना अच्छा लगता है इसमें कोई शक नहीं है।"
अगले साल मार्च में खत्म होगा स्मिथ पर लगा बैन
बता दें कि स्मिथ की कप्तानी पर लगा बैन अगले साल मार्च में खत्म होगा, क्योंकि बॉल टेंपरिंग प्रकरण में स्मिथ के दोषी सिद्ध होने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन पर कप्तानी के लिए दो साल का बैन लगाया था। टिम पेन ने भी हाल ही में कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि स्मिथ एक दिन ज़रूर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बनेंगे और अगर वह दोबारा कप्तान बनते हैं, तो वह उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट करेंगे।
IPL 2019 में शानदार रहा था स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन
बॉल टेंपरिंग प्रकरण में एक साल का बैन खत्म होने के बाद स्टीम स्मिथ ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीज़न में शानदार प्रदर्शन किया था। IPL 2019 में स्मिथ ने 12 मैचों में 39.87 की औसत से 319 रन बनाए थे। इसके बाद स्मिथ की बैन खत्म होने के बाद पहली बार 2019 क्रिकेट विश्व में राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई थी। स्मिथ ने विश्व कप के 10 मैचों में 37.90 की औसत से 379 रन बनाए थे।
2019 एशेज़ सीरीज़ में भी शानदार रहा था स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन
2019 एशेज़ सीरीज़ में स्टीव स्मिथ ने अद्भुत प्रदर्शन किया था। इस सीरीज़ की सिर्फ सात पारियों में स्मिथ ने 110.57 की शानदार औसत से सबसे ज्यादा 774 रन बनाए थे।
जानिए क्या था बॉल टेंपरिंग का मामला?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में तीसरे दिन कैमरून बैनक्रॉफ्ट बॉल टेंपरिंग करते हुए पकड़े गए थे। बैनक्रॉफ्ट को मैच के दौरान अपनी पैंट से पीले रंग की चीज़ निकालते देखा गया था। टीवी रीप्ले में देखा गया कि बैनक्रॉफ्ट ने गेंद का शेप बिगाड़ने के लिए टेप जैसी किसी चीज़ का इस्तेमाल किया। टेप को सैंडपेपर में बदलकर इसका इस्तेमाल बैनक्रॉफ्ट ने गेंद को खुरदरा करने के लिए किया था, जिससे गेंदबाज़ों को आसानी से स्विंग मिल सके।