BBL: स्टीव स्मिथ ने लगाया अपने टी-20 करियर का सबसे तेज अर्धशतक
स्टीव स्मिथ का बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। सोमवार को होबर्ट हरिकेंस के खिलाफ स्मिथ ने केवल 22 गेंदों में अर्धशतक लगाया जो उनके टी-20 करियर का सबसे तेज अर्धशतक हो गया है। स्मिथ ने 33 गेंदों में 66 रनों की जोरदार पारी खेली जिसमें चार चौके और छह छक्के शामिल रहे। सिडनी सिक्सर्स के लिए वर्तमान टूर्नामेंट में स्मिथ ने लगातार तीसरी बार 50 से अधिक रनों की पारी खेली है।
लगातार शानदार रहा है स्मिथ का प्रदर्शन
स्मिथ ने BBL में पिछली तीन पारियों में 101, 125* और 66 के स्कोर बनाए हैं। तीन पारियों में स्मिथ 24 छक्के लगा चुके हैं और वर्तमान सीजन में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने 12-13 पारियां खेल चुके खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। वह इस सीजन केवल तीन मैचों में ही 292 रन बना चुके हैं। अपने टी-20 क्रिकेट करियर में स्मिथ 22 अर्धशतक लगा चुके हैं।