ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: स्मिथ ने लगाया लगातार दूसरा शतक, बनाए ये बड़े रिकॉर्ड्स
भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में स्टीव स्मिथ ने लगातार दूसरा शतक लगाया है। स्मिथ ने एक बार फिर 62 गेंदों में ही अपना शतक पूरा किया और अपनी पारी में 13 चौके तथा दो छक्के लगाए। पहले वनडे में भी 62 गेंदों में शतक लगाकर स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाजन बने थे। आइए जानते हैं स्मिथ द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स।
स्मिथ ने लगाया लगातार दूसरा शतक
स्मिथ ने बनाया यह रिकॉर्ड
पहले मैच में शतक लगाने के बाद जैसे ही स्मिथ ने इस मुकाबले में अर्धशतक पूरा किया 2014 में केन विलियमसन के बाद वह भारत के खिलाफ लगातार दो मैचों में 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। स्मिथ ने इस मुकाबले में 64 गेंदों में 104 रन बनाए जिसमें 14 चौके और दो छक्के शामिल रहे। भारत के खिलाफ पिछली पांच वनडे पारियों में यह स्मिथ का दूसरा शतक है।
भारत के खिलाफ लगातार तीन वनडे शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने स्मिथ
भारत के खिलाफ खेले पिछले तीन मैचों में स्मिथ ने लगातार शतक लगाए हैं। इस सीरीज के दो मैचों में शतक लगाने से पहले उन्होंने इस साल की शुरुआत में 132 रनों की पारी खेली थी। स्मिथ भारत के खिलाफ लगातार तीन वनडे शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। जहीर अब्बास (1982-82), नासिर जमशेद (2012-13) और क्विंटन डिकॉक (2013) उनसे पहले यह रिकॉर्ड बना चुके हैं।
भारत के खिलाफ दूसरे सबसे अधिक वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने स्मिथ
वनडे क्रिकेट में यह स्मिथ का भारत के खिलाफ पांचवां वनडे शतक है और वह भारत के खिलाफ दूसरे सबसे अधिक वनडे शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई हैं। रिकी पोंटिंग (6) ने भारत के खिलाफ सबसे अधिक वनडे शतक लगाए हैं। स्मिथ ने भारत के खिलाफ 20 मैचों में 1,116 रन बनाए हैं और भारत के खिलाफ वनडे रनों के मामले में माइकल बेवन (1,081) से आगे निकल गए हैं।
मजबूत स्कोर की ओर बढ़ रहा है ऑस्ट्रेलिया
खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 45 ओवर्स में 326/3 का स्कोर बना लिया है। स्मिथ (104) के अलावा डेविड वॉर्नर (83) और आरोन फिंच (60) ने भी शानदार पारियां खेली हैं।