ICC Test Rankings: कायम है स्टीव स्मिथ की बादशाहत, जानिए क्या है ताज़ा रैंकिंग की सूची
क्या है खबर?
बॉल टेंपरिंग मामले में एक साल का बैन झेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले स्टीव स्मिथ ने 2019 एशेज़ में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह टेस्ट क्रिकेट के असली बॉस हैं।
स्मिथ टेस्ट में वापसी से पहले ICC रैंकिंग में चौथे नंबर पर खिसक गए थे, लेकिन अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने एक बार फिर सभी को पीछे छोड़ दिया है।
जानें टेस्ट रैंकिंग की अपडेटेड लिस्ट।
रैंकिंग
कोहली से 34 प्वाइंट आगे हैं स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ की गैर-मौजूदगी में ICC टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर कब्जा जमाने वाले विराट कोहली वर्तमान सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
स्मिथ जहां 937 अंको के साथ पहले स्थान पर हैं, वहीं विराट कोहली 903 अंको के साथ दूसरे पायदान पर हैं।
2019 एशेज़ सीरीज में औसत प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट 731 अंको के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं बेन स्टोक्स 13वें नंबर पर आ गए हैं।
प्रदर्शन
2019 एशेज़ सीरीज में शानदार रहा स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन
2019 एशेज़ सीरीज में स्टीव स्मिथ ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सिर्फ सात पारियों में 110.57 की औसत से 774 रन बनाए।
एशेज़ सीरीज़ से पहले स्मिथ भारतीय कप्तान विराट कोहली से काफी पीछे थे, लेकिन चौथे टेस्ट में ही उन्होंने कोहली को पीछे छोड़ दिया था।
वहीं विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की चार पारियों में सिर्फ 136 रन ही बनाए। अपने इस प्रदर्शन के कारण ही कोहली को नंबर वन का ताज खोना पड़ा।
जानकारी
ICC टॉप 10 बल्लेबाज़ टेस्ट रैंकिंग में हैं सिर्फ दो भारतीय
ICC टॉप 10 बल्लेबाज़ टेस्ट रैंकिंग- स्टीव स्मिथ (937), विराट कोहली (903), केन विलियमसन (878), चेतेश्वर पुजारा (825), हेनरी निकल्स (749), जो रूट (731), अजिंक्य रहाणे (725), टॉम लाथम (724), दिमुथ करुणारत्ने (723) और एडेन मार्करम (719)।
रैंकिंग
पहले नंबर पर बरकरार हैं पैट कमिंस
2019 एशेज़ सीरीज में सबसे ज्यादा 29 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस 908 अंको के साथ गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज़ हैं।
वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 13 विकेट लेने वाले भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह 835 अंको के साथ तीसरे स्थान पर हैं। बुमराह दूसरे नंबर पर मौजूदा कगीसो रबाडा से सिर्फ 16 अंक ही पीछे हैं।
वहीं इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन छठे स्थान पर खिसक गए हैं।
जानकारी
ICC टॉप 10 गेंदबाजों की रैंकिंग में नहीं है कोई भारतीय तेज गेंदबाज
ICC टॉप 10 गेंदबाजों की रैंकिंग- पैट कमिंस (908), कगीसो रबाडा (851), जसप्रीत बुमराह (835), जेसन होल्डर (814), वर्नोन फिलांडर (813), जेम्स एंडरसन (798), ट्रेंट बोल्ट (795), नील वाग्नर (785), कीमर रोच (780) और मोहम्मद अब्बास (770)।