
टेस्ट सीरीज: स्टीव स्मिथ वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाते हैं 150 की औसत से रन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 17 जनवरी से हो रहा है।
इस सीरीज में स्टीव स्मिथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
स्मिथ इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं और शानदार फॉर्म में भी हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके आंकड़े भी कमाल के रहे हैं।
ऐसे में आइए उनके प्रदर्शन पर एक नजर डाल लेते हैं।
आंकड़े
वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल के हैं स्मिथ के आंकड़े
वेस्टइंडीज के खिलाफ स्मिथ ने साल 2015 में पहला टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में अब तक 7 टेस्ट मुकाबले इस टीम के खिलाफ खेले हैं।
इसकी 11 पारियों में 150.40 की धमाकेदार औसत के साथ उन्होंने 752 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं।
वह 6 बार वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 200 रन रहा है।
प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया में कैसा रहा है स्मिथ का प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलिया में स्मिथ ने पहला मुकाबला साल 2010 में खेला था। उन्होंने अब तक अपनी सरजमीं पर 51 मैच खेले हैं और इसकी 87 पारियों में 62.75 की औसत से 4,581 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 16 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 239 रन का रहा है। वह 14 बार नाबाद भी रहे हैं।
वेस्टइंडीज में उन्होंने 2 टेस्ट मैच खेले हैं और 141.50 की औसत से 283 रन बनाए हैं।
साल
साल 2024 में स्मिथ ने खेला है 1 टेस्ट मैच
साल 2024 में स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक सिर्फ 1 मुकाबला खेला है और 42.00 की औसत से 42 रन बनाए हैं।
पिछले साल इस खिलाड़ी का प्रदर्शन कमाल का रहा था। उन्होंने 13 टेस्ट मैच खेले थे और उस दौरान 42.22 की शानदार औसत के साथ 929 रन बनाए थे।
उनके बल्ले से 3 शतक और 3 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 121 रन रहा था। वह 2 बार नाबाद भी रहे थे।
करिरय
कैसा रहा है स्मिथ का टेस्ट करियर?
स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2010 में खेला था। उन्होंने अब तक 105 मुकाबले खेले हैं।
इसकी 187 पारियों में 58.01 की औसत से उन्होंने 9,514 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 32 शतक और 40 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 239 रन रहा है। वह 23 बार नाबाद भी रहे हैं।
स्मिथ वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय खिलाड़ियों में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।