एशेज 2023: स्मिथ की असफलता बनी ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब, जानिए आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट खो दिए हैं और अभी भी 61 रन से पीछे हैं। पहले 2 टेस्ट में जीत दर्ज करने वाली ऑस्ट्रेलिया, आखिरी 2 मुकाबलों में फिसड्डी साबित हुई है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी इस सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
स्मिथ ने सिर्फ 31.00 की औसत से बनाए हैं रन
स्मिथ ऑस्ट्रेलिय के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं। ऐसे में उनसे टीम को काफी उम्मीदें रहती हैं। इस टेस्ट सीरीज की 8 पारियों में 1 शतक को छोड़ दें तो उन्होंने कुछ खास नहीं किया है और सिर्फ 31.00 की औसत से 248 रन बनाए हैं। चौथे टेस्ट की पहली पारी में वह 41 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 17 रन बनाए। तीसरे टेस्ट में उन्होंने 22 और 2 रन बनाए।
जिस टेस्ट में लगाया शतक ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत
दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 43 रन से जीत मिली थी। इस मुकाबले में स्मिथ ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। पहली पारी में उन्होंने 184 गेंद का सामना करते हुए 15 चौके और 59.78 की स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए। यहीं से ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट में मजबूत हुई और पहली पारी में 416 रन बना दिए। इस पारी के बाद स्मिथ लय में नजर नहीं आए हैं। इसका खामियाजा ऑस्ट्रेलिया को भुगतना पड़ रहा है।
एशेज सीरीज में कैसा रहा है स्मिथ का प्रदर्शन?
इस टेस्ट सीरीज की 7 पारियों को छोड़ दें तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ का प्रदर्शन कमाल का रहा है। 36 टेस्ट की 64 पारियों में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 3,292 रन बनाए हैं। 239 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उनकी बल्लेबाजी औसत 55.79 की रही है। स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 5 बार नाबाद रहते हुए 12 टेस्ट शतक और 11 अर्धशतक जमा चुके हैं।
इंग्लैंड में कैसा रहा है स्मिथ का प्रदर्शन?
स्मिथ इंग्लैंड की सरजमीं पर भी खासे सफल रहे हैं। उन्होंने 21 टेस्ट मैचों की 40 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 2,130 रन बनाए हैं। इस दौरान स्मिथ का औसत 54.61 का रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 215 रन है। स्मिथ ने इंग्लैंड में 8 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। इंग्लैंड में उन्होंने पहला टेस्ट मैच साल 2010 में खेला था। स्मिथ ने सबसे ज्यादा रन (4,387) ऑस्ट्रेलिया में बनाए हैं।
कैसा रहा है स्मिथ का टेस्ट करियर?
बतौर लेग स्पिनर टेस्ट क्रिकेट में शुरुआत करने वाले स्मिथ ने अपना पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। स्मिथ 101 टेस्ट मैचों में 58.56 की शानदार औसत और 53.85 की स्ट्राइक रेट के साथ 9,195 रन बना चुके हैं। स्मिथ टेस्ट करियर में 239 के उच्चतम स्कोर के साथ 31 शतक और 37 अर्धशतक जमा चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट का यह दिग्गज खिलाड़ी 22 बार नाबाद भी रही है।