Page Loader
बिग बैश लीग से हटे स्टीव स्मिथ, पहले डिविलियर्स ने भी वापस लिया था नाम

बिग बैश लीग से हटे स्टीव स्मिथ, पहले डिविलियर्स ने भी वापस लिया था नाम

लेखन Neeraj Pandey
Oct 30, 2020
06:08 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट पर लगे ब्रेक के बाद तेजी से क्रिकेट की वापसी हो रही है। इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ ही टी-20 लीग्स का भी एक के बाद एक आयोजन किया जा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन UAE में हो रहा है और दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) भी शुरु होने वाली है। लीग की शुरुआत से पहले ही स्टीव स्मिथ ने खुद को इससे बाहर कर लिया है।

बयान

BBL का हिस्सा होना लगभग असंभव है- स्मिथ

राजस्थान रॉयल्स के एक प्रमोशनल कैंप के दौरान News Corp के साथ इंटरव्यू में स्मिथ ने कहा बॉयो-बबल की शुरुआत हुई है और किसी को नहीं पता कि यह कितने दिन चलने वाला है। 2019-20 में सिडनी सिक्सर्स को विजेता बनाने वाले स्मिथ ने खुद को इस सीजन से बाहर बताया है। उन्होंने कहा, "मैं आपके साथ ईमानदारी से पेश आना चाहूंगा कि इस साल कोई मौका नहीं है।"

बॉयो-बबल

लगातार बॉयो-बबल में हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड में सितंबर में टी-20 और वनडे सीरीज खेली थी और अगस्त के अंत में ही कंगारू खिलाड़ी वहां पहुंचकर क्वारंटाइन में थे। सीरीज खत्म होते ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सीधे UAE पहुंच गए थे और वहां फिर से बॉयो-बबल में शामिल हो गए थे। IPL खत्म होने के बाद 27 नवंबर से ही ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ सीरीज खेलनी है और इसका मतलब है कि एक बार फिर खिलाड़ी बॉयो-बबल में रहेंगे।

एबी डिविलियर्स

डिविलियर्स भी नहीं लेंगे इस सीजन में हिस्सा

पिछले सीजन ब्रिसबेन हीट के लिए खेलने वाले एबी डिविलियर्स ने भी इस सीजन खुद को BBL से हटा लिया है। डिविलियर्स की पत्नी तीसरी बार मां बनने वाली हैं और इसी कारण उन्होंने खुद को सीजन से दूर कर लिया है। पिछले सीजन डिविलियर्स ने छह मैचों में टीम के लिए 146 रन बनाए थे। कोरोना वायरस के कारण यात्रा और अन्य चीजों की परेशानियां भी डिविलियर्स के फैसले के बीच में आई हैं।

जानकारी

03 दिसंबर से 06 फरवरी तक खेला जाएगा BBL

BBL के 10वें संस्करण का आयोजन 03 दिसंबर से 06 फरवरी के बीच किया जाएगा। महिला बिग बैश लीग की शुरुआत 25 अक्टूबर से होगी और इसका फाइनल 29 नवंबर को खेला जाएगा।