ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: अपनी चोट को लेकर चिंतित नहीं है स्टीव स्मिथ
मेलबर्न में भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरु होने जा रहे दूसरे टेस्ट से पहले अपनी बैक इंजरी को लेकर उठ रहे सवालों को स्टीव स्मिथ ने खारिज किया है। पहले टेस्ट से पहले स्मिथ ने कुछ प्रैक्टिस सेशन मिस किए थे, लेकिन वह मैच में खेले थे। उनकी बैक इंजरी को लेकर अब भी चिंता का माहौल बना है, लेकिन स्मिथ इसको लेकर आश्वस्त हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।
यह ऐसी चीज है जिसे मुझे मैनेज करना है- स्मिथ
स्मिथ ने कहा कि बैक इंजरी ऐसी चीज है जिसे उन्हें मैनेज करना है और 2014 से उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई है। उन्होंने कहा, "यह ऐसी चीज है जिसे मुझे मैनेज करना है और मुझे हाल में ऐसी कोई दिक्कत नहीं हुई है। मेरे ख्याल से ऐसा आखिरी बार 2014 में हुआ था तो उम्मीद है कि वे छह साल तक दूर रहना जारी रखेंगे।" स्मिथ दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए तैयार हैं।
बैक इंजरी को लेकर चिंतित नहीं हैं स्मिथ
स्मिथ ने आगे कहा कि वह अपनी बैक इंजरी को लेकर चिंतित नहीं हैं और वह मैच खेलने के लिए खुद को फिट महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "यदि मैं मूव कर रहा हं और अच्छे से चल पा रहा हूं तो मैं अच्छा हूं। यदि मैं काफी ज्यादा समय के लिए बैठ गया तो यह अच्छा नहीं होगा, लेकिन मैं इसके लिए चिंतित नहीं हूं। मेरे ख्याल से सबकुछ अच्छा होगा और मैं खेलने के लिए अच्छा रहूंगा।"
मेलबर्न में अच्छा प्रदर्शन जारी रखना चाहते हैं स्मिथ
मेलबर्न में स्मिथ का औसत 113.50 का है और वह इस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश में हैं। यह मैदान स्मिथ के लिए काफी शानदार रहा है। सात बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैचों में उन्होंने 908 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। स्मिथ ने कहा, "मेरा बॉक्सिंग-डे टेस्ट रिकॉर्ड संभवतः ऑस्ट्रेलिया में सभी ग्राउंड में सबसे बेहतरीन है। मुझे मेलबर्न में बल्लेबाजी करना पसंद है।"
भारत के लिए दूसरे टेस्ट में बड़ा खतरा होंगे स्मिथ
पहले टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ केवल एक रन ही बना सके और रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने थे। स्मिथ के चले बिना ही ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट दमदार तरीके से जीत लिया था, लेकिन टीम चाहेगी कि वह अपने फॉर्म में आ जाएं। दूसरे टेस्ट में स्मिथ भारत के लिए काफी बड़ा खतरा होंगे क्योंकि उनके खिलाफ स्मिथ का टेस्ट औसत 80 के करीब का है।