टी-20 विश्व कप 2024: स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया टीम से हो सकते हैं बाहर, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 आगामी जून में वेस्टइंडीज और USA में संयुक्त रूप से खेला जाना है, इसके लिए टीमों को चुने जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इस बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टीव स्मिथ को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) टी-20 विश्व कप की टीम में जगह नहीं देने वाली है। बता दें कि वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी-20 विश्व कप का खिताब जीत चुके हैं।
आइए स्मिथ के टी-20 क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
अंतरराष्ट्रीय करियर
ऑस्ट्रेलिया से 67 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं स्मिथ
स्मिथ ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 67 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.86 की औसत और 125.45 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1,094 रन बनाए हैं।
इस बीच वह 90 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं। वह अपने देश से फिलहाल 7वें सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
वह आखिरी बार फरवरी 2024 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे।
पोजीशन
नंबर-3 पर खेले हैं अपने सर्वाधिक मैच
स्मिथ ने 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में नंबर-3 पर बल्लेबाजी की है, जिसमें 34.93 की औसत और 139.05 की स्ट्राइक रेट से 559 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं।
नंबर-4 पर उन्होंने 13 मैचों में 24.44 की औसत और 107.84 की स्ट्राइक रेट से 220 रन बनाए हैं।
बतौर सलामी बल्लेबाज उन्होंने 4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेला है, जिसमें 128.35 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 86 रन बनाए हैं।
टी-20
स्मिथ के टी-20 करियर पर एक नजर
कुल मिलाकर टी-20 क्रिकेट में इस अनुभवी बल्लेबाज ने 246 मैच खेले हैं, जिसमें 127.76 की स्ट्राइक रेट और 3 शतक की मदद से 5,297 रन बनाए हैं।
स्मिथ ने टी-20 क्रिकेट में अब तक सिर्फ 16 बार ओपनिंग भी की है। उन्होंने इन मैचों में 43.93 की औसत और 153.97 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ 659 रन बनाए।
इस बीच उन्होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।
जानकारी
टी-20 विश्व कप 2021 का खिताब जीत चुके हैं स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था। उस संस्करण में स्मिथ ने 7 मैचों की 4 पारियो में 97.18 की स्ट्राइक रेट से कुल 69 रन बनाए थे। टी-20 विश्व कप इतिहास में उन्होंने 19 मैचों में 190 रन बनाए हैं।
आंकड़े
IPL और BBL का प्रदर्शन
अपने IPL करियर में स्मिथ ने अब तक 103 मैच खेले हुए हैं, जिसमें 34.51 की औसत और की स्ट्राइक रेट से 2,485 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। पिछली नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था।
BBL में उन्होंने 31 मैच खेले हैं, जिसमें 41.04 की औसत और 142.50 की स्ट्राइक रेट से 1,026 रन बनाए हैं। इस बीच वह 2 शतक और 7 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
पोल