ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका: स्टीव स्मिथ टेस्ट रनों के मामले में विवियन रिचर्ड्स से आगे निकले
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट में 85 रनों की शानदार पारी खेली है। पहले मैच में फ्लॉप रहने वाले स्मिथ ने शानदार वापसी की और डेविड वार्नर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 239 रनों की साझेदारी की। स्मिथ ने इस 85 रन की पारी के साथ पूर्व कैरेबियन दिग्गज विवियन रिचर्ड्स को टेस्ट रनों के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
रिचर्ड्स से आगे निकले स्मिथ
स्मिथ ने 161 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल रहा। इसके साथ ही स्मिथ ने टेस्ट की 161 पारियों में 60.58 की औसत के साथ 8,543 रन बना लिए हैं। रिचर्ड्स ने अपने करियर की 182 पारियों में 50.23 की औसत के साथ 8,540 रन बनाए हैं। रिचर्ड्स ने 24 शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं तो वहीं स्मिथ अब तक 29 शतक और 37 अर्धशतक लगा चुके हैं।