श्रीलंका दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, स्टीव स्मिथ हुए चोटिल
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 29 जनवरी से श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलनी है।
इन 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से ठीक पहले स्टीव स्मिथ की कोहनी में चोट लगी है, जिसके कारण उनकी श्रीलंकाई दौरे की भागीदारी अनिश्चित बनी हुई है।
वह बीते शुक्रवार को बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए चोटिल हुए थी।
उनकी दाहिनी कोहनी की चोट की गंभीरता का आकलन इस सप्ताह के अंत में होगा।
कप्तानी
स्मिथ की गैरमौजूदगी में हेड हो सकते हैं कप्तान
श्रीलंका के दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया पहले ही अपनी टीम की घोषणा कर चुकी है, जिसमें पैट कमिंस को आराम दिया गया है।
ऐसे में स्मिथ को कप्तान के तौर पर चुना गया है।
अगर स्मिथ श्रीलंका का दौरा नहीं करते हैं तो उनकी अनुपस्थिति में ट्रेविस हेड टीम की कप्तानी कर सकते हैं।
यदि स्मिथ बाहर हो जाते हैं तो नाथन मैकस्वीनी के टीम में फिर से शामिल होने की संभावना बढ़ सकती है।
ऑस्ट्रेलिया
श्रीलंका दौरे के लिए ऐसी है ऑस्ट्रेलियाई टीम
सीरीज के दोनों टेस्ट गॉल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला टेस्ट मैच 29 जनवरी से शुरू होगा। दूसरा मुकाबला 6 फरवरी से खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार ये मैच सुबह 10 बजे शुरू होंगे।
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नाथन मैकस्वीनी, ब्यू वेबस्टर, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, कूपर कोनोली, टॉड मर्फी, मैट कुहनेमन और सीन एबॉट।
हेड-टू-हेड
श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट साल 1983 में खेला गया था।
अब तक दोनों टीमों के बीच 33 मुकाबले खेले गए हैं। 20 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है और श्रीलंका सिर्फ 5 मैच ही जीत पाई है। 8 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं।
श्रीलंका की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 18 मुकाबले खेले गए हैं। कंगारू टीम को 7 मैच में जीत और 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। 6 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
स्मिथ
चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तानी करेंगे कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के नियमित टेस्ट कप्तान कमिंस अपने बाएं टखने की गंभीर चोट के लिए विशेषज्ञ की सलाह ले रहे हैं।
चयनकर्ता चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी रिकवरी पर कड़ी नजरें बनाए हुए हैं। ऐसी उम्मीद है कि वह ICC के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट तक फिटनेस हासिल कर लेंगे।
यही कारण है कि चोट के बावजूद, कमिंस को अगले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुआई करने के लिए चुना गया है।