स्टीव स्मिथ ने 9,999 रन पर आउट होने पर दिया बयान, कहा- थोड़ा दुख हुआ
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 5वें और आखिरी टेस्ट में घरेलू दर्शकों के बीच टेस्ट क्रिकेट में 9,999 रन पर आउट होने को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि घरेलू दर्शकों सामने बड़ी उपलब्धि हासिल करने से चूकने पर थोड़ा दुख जरूर हुआ था, लेकिन उम्मीद है कि श्रीलंका के खिलाफ वह इस उपलब्धि को हासिल कर लेंगे।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
बयान
स्मिथ ने क्या दिया बयान?
स्मिन ने सिडनी हेराल्ड से कहा, "एक रन... उस समय थोड़ा दुख हुआ। अपने सभी दोस्तों और परिवार के सामने अपने घरेलू मैदान पर इसे पूरा करना अच्छा होता, लेकिन उम्मीद है कि मैं गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में इसे पूरा कर पाऊंगा।"
स्मिथ ने आगे कहा, "मैंने शायद पूरे टेस्ट के दौरान इसे (अपने दिमाग में) बहुत ज्यादा हावाी कर लिया था। टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करना एक शानदार उपलब्धि है।"
क्लब
इस विशिष्ट क्लब में शामिल हुए स्मिथ
स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 9,990 से 9,999 के बीच आउट होने वाले चौथे खिलाड़ी बने हैं।
उनसे पहले वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा, श्रीलंका महेला जयवर्धने और इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक भी इस तरह आउट हो चुके हैं।
स्मिथ को प्रसिद्ध कृष्णा ने स्लिप में खड़े यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया था। अगर, वह आउट नहीं होते तो टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 15वें और ऑस्ट्रेलिया के चौथे खिलाड़ी बन जाते।
करियर
कैसा रहा है स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट करियर?
स्मिथ ने अपना पहला टेस्ट साल 2010 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने 114 मुकाबले खेले हैं। इसकी 204 पारियों में 55.86 की औसत से 9,999 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 34 शतक और 41 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 239 रन है।
स्मिथ ने अपने करियर में सबसे ज्यादा रन (3,417) इंग्लैंड के खिलाफ बनाए हैं। भारत के खिलाफ उनके बल्ले से 24 मैच में 2,356 रन निकले हैं।