श्रीलंका दौरे के लिए फिट हुए स्टीव स्मिथ, टेस्ट सीरीज में करेंगे टीम की कप्तानी
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 29 जनवरी से श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलनी है।
इस दौरे के लिए स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं।
बता दें कि वह बिग बैश लीग (BBL) में खेलते समय चोटिल हो गए थे।
अब स्मिथ की चोट की समीक्षा की गई और इसके बाद उन्हें टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू करने के लिए दुबई जाने की अनुमति दे दी गई है।
बयान
स्मिथ को दुबई जाने की मिली अनुमति- CA
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने खुलासा किया है कि वह
CA ने कहा, "BBL के दौरान लगी दाहिनी कोहनी की चोट के बाद स्मिथ की आज विशेषज्ञ चिकित्सा समीक्षा की गई। उन्हें टेस्ट टीम में शामिल होने और दुबई जाने की अनुमति दे दी गई है। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की तैयारी शुरू करने के लिए स्मिथ के इस सप्ताह के अंत में बल्लेबाजी करने की उम्मीद है।"
टीम
श्रीलंका दौरे के लिए ऐसी है ऑस्ट्रेलियाई टीम
सीरीज के दोनों टेस्ट गॉल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला टेस्ट मैच 29 जनवरी से शुरू होगा।
दूसरा मुकाबला 6 फरवरी से खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार ये मैच सुबह 10 बजे शुरू होंगे।
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नाथन मैकस्वीनी, ब्यू वेबस्टर, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, कूपर कोनोली, टॉड मर्फी, मैट कुहनेमन और सीन एबॉट।
कप्तानी
स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं 21 टेस्ट
स्मिथ को माइकल क्लार्क के बाद ऑस्ट्रेलिया का पूर्णकालिक कप्तान बनाया गया था।
उन्होंने अब तक 38 टेस्ट में कप्तानी की है, जिसमें से 21 में टीम को जीत और 10 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच 7 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
वह आखिरी बार 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट में कप्तानी करते हुए नजर आए थे।
आंकड़े
बतौर कप्तान जोरदार रहा है स्मिथ का बल्लेबाजी में प्रदर्शन
स्मिथ ने कप्तानी करते हुए 67 पारियों में 66.67 की औसत के साथ 3,867 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 239 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 15 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। कमिंस की कप्तानी में खेलते हुए स्मिथ ने 32 टेस्ट की 56 पारियों में 45.18 की औसत के साथ 2,214 रन बनाए।
इस बीच उन्होंने 7 शतक और 9 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।