ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड: स्टीव स्मिथ ने पूरे किए 14,000 अंतरराष्ट्रीय रन, जानिए उनके आंकड़े
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने क्रिकेट करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14,000 रन पूरे करने वाले नौवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। इस अनुभवी बल्लेबाज ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच के दौरान इस उपलब्धि को हासिल किया। स्मिथ ने मैच में 114 गेंदों में 94 रनों की शानदार पारी खेली। आइये जानते हैं वनडे क्रिकेट में उनके आंकड़ों के बारे में।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे हैं स्मिथ के आंकड़े
स्मिथ ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की 328वीं पारी में इस बड़ी उपलब्धि को हासिल किया। 33 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक 138 मैचों में 12 शतक और 29 अर्धशतकों के सहारे 4,896 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 87 टेस्ट मैचों में 60.01 की औसत और 28 शतकों की मदद से 8,161 रन बनाए हैं। दांए हाथ के इस बल्लेबाज ने 63 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 125.22 की स्ट्राइक रेट से 1,008 रन बनाए हैं।
इन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बनाए हैं 15,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में स्मिथ से ऊपर आठ बल्लेबाज हैं। पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 27,368 रनों के साथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इसके बाद सूची में पूर्व कप्तान स्टीव वॉ (18,496), एलन बॉर्डर (17,698), माइकल क्लार्क (17,112), डेविड वार्नर (16,612), मार्क वॉ (16,529), एडम गिलक्रिस्ट (15,437), और मैथ्यू हेडन (15,064) का नाम है। इनमें से केवल वार्नर की एक्टिव क्रिकेटर हैं, अन्य संन्यास ले चुके हैं।
डॉन ब्रैडमैन के बाद टेस्ट में दूसरा सबसे बेस्ट औसत स्मिथ का
टेस्ट क्रिकेट में कम से कम 5,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में स्मिथ का बल्लेबाजी औसत (60.01) महान डॉन ब्रैडमैन (99.94) के बाद दूसरा सर्वाधिक है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में वे संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा शतक (40) जमाने वाले क्रिकेटर हैं। स्मिथ, एशेज सीरीज के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा शतक (11) जमाने वाले बल्लेबाज भी हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ वे दूसरे सबसे ज्यादा शतक (13) जमाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
स्मिथ की एक और बेहतरीन पारी
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। छठे ओवर में डेविड वार्नर (16) के आउट होने के बाद स्मिथ बल्लेबाजी के लिए आए। इस बल्लेबाज ने पॉजिटिव माइंडसेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए काफी देर तक एक छोर संभाले रखा। हालांकि वह शतक जमाने से चूक गए, लेकिन उनकी पारी ने ऑस्ट्रेलिया (280/8) को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। तीन वनडे मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे है।
पहले लेग स्पिनर बनना चाहते थे स्मिथ
फरवरी 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले स्मिथ ने अपने करियर की शुरुआत बतौर लेग स्पिनर की थी। हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और वे देखते ही देखते ऑस्ट्रेलिया के लिए एक रन-स्कोरिंग मशीन बन गए। उन्होंने सीरीज के पहले मैच में 78 गेंदों में शानदार 80* रनों की मैच विजयी पारी खेली थी। स्मिथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 14,000 रन पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी हैं।