Page Loader
ब्रेडमैन को पीछे छोड़कर एलीट लिस्ट में शामिल हो सकते हैं स्टीव स्मिथ

ब्रेडमैन को पीछे छोड़कर एलीट लिस्ट में शामिल हो सकते हैं स्टीव स्मिथ

लेखन Neeraj Pandey
Nov 28, 2019
07:15 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने के दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के पास सर डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ने का मौका होगा। ब्रिसबेन में पहला टेस्ट जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया दूसरा मैच जीतकर दो मैचों की सीरीज़ में पाकिस्तान को क्लीन स्वीप करने की कोशिश करेगी। दूसरा टेस्ट शुक्रवार से एडिलेड ओवल में खेला जाना है। आइए एक नजर डालते हैं मुकाबले में स्मिथ द्वारा तोड़ जा सकने वाले रिकॉर्ड्स पर।

डे-नाइट टेस्ट

रन बनाने के लिए बेताब होंगे स्मिथ

पहले टेस्ट में स्मिथ को चार रन के स्कोर पर यासिर शाह ने अपना शिकार बना लिया था। एशेज 2019 में अदभुत प्रदर्शन करने वाले स्मिथ के लिए यह दुर्लभ असफलता थी। स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ 774 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया को एशेज रिटेन करने में मदद की थी। सीरीज़ की समाप्ति 2-2 पर हुई थी। डे-नाइट टेस्ट में स्मिथ रन बनाने के लिए बेताब होंगे।

रिकॉर्ड

करियर रनों के मामले में ब्रेडमैन को पीछे छोड़ सकते हैं स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ब्रेडमैन को पीछे छोड़ने के लिए स्मिथ को मात्र 20 रनों की जरूरत है। ब्रेडमैन ने 80 पारियों में ऑस्ट्रेलिया के लिए 6,996 रन बनाए थे। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 125 पारियों में 6,977 रन बना चुके हैं। 23 रन बनाने के साथ ही वह अपने टेस्ट करियर में 7,000 रन भी पूरे कर लेंगे। 7,000 टेस्ट रन बनाने वाले वह 10वें ऑस्ट्रेलियाई बन सकते हैं।

अन्य रिकार्ड्स

कुछ और रिकॉर्ड्स बना सकते हैं स्मिथ

इस साल स्मिथ (778) के बल्ले से टेस्ट में सबसे ज़्यादा रन निकले हैं। दूसरे टेस्ट मैच में वह 800 रन के मार्क को पार कर सकते हैं। स्मिथ (93) सात चौके लगाने के साथ ही 2019 में अपने 100 चौके भी पूरे कर लेंगे और फिलहाल कोई अन्य बल्लेबाज यह आंकड़ा नहीं छू सका है। इस साल उन्होंने तीन शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं और उनके निशाने पर एक और शतक होगा।

जानकारी

2019 का शानदार तरीके से अंत कर सकते हैं स्मिथ

डे-नाइट टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया को 12 दिसंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ शुरु करनी है। दिसंबर में दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं तो स्मिथ 2019 का अंत शानदार तरीके से कर सकते हैं।