
स्टीव स्मिथ केनिंगटन ओवल पर सर्वाधिक रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी बने, ब्रैडमैन को पछाड़ा
क्या है खबर?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिष्ठित एशेज सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट मैच लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के अनुवभी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन मैदान में उतरने के कुछ देर बाद ही एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
स्मिथ केनिंगटन ओवर के मैदान पर सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं।
आइए स्मिथ के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
स्मिथ ने डॉन ब्रैडमैन को पछाड़कर हासिल की उपलब्धि
स्मिथ ओवल के मैदान पर 5 मैचों में 93 से अधिक की औसत और लगभग 54 की स्ट्राइक रेट से 555 से अधिक रन बना चुके हैं।
इस मैदान पर उन्होंने 143 की उच्चतम स्कोर के साथ 3 शतक और 1 अर्धशतक जमाया है।
इस मैदान पर स्मिथ के बाद दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन थे।
ब्रैडमैन ने यहां 4 मैचों में 138.25 की औसत और 69.47 की स्ट्राइक रेट से 553 रन बनाए थे।
रिपोर्ट
इंग्लैंड में कैसा रहा है स्मिथ का प्रदर्शन?
दाएं हाथ के बल्लेबाज स्मिथ इंग्लिश परिस्थितियों में खासे सफल रहे हैं।
इंग्लैंड में उन्होंने 2010 से लेकर 2023 के बीच 22 टेस्ट मैचों की 41 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 2,143 रन बनाए हैं।
इंग्लिश सरजमीं पर स्मिथ की टेस्ट औसत 54.94 की और स्ट्राइक रेट 59.61 की रही है।
215 के उच्चतम स्कोर के साथ इस ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज ने इंग्लिश सरजमीं पर 8 शतक और 7 अर्धशतक जमाए हैं।
रिपोर्ट
एशेज में ओवरऑल तीसरे और सक्रिय खिलाड़ियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ स्मिथ का बल्ला जमकर आग उगलता है।
इस टीम के खिलाफ अब तक खेले गए 37 टेस्ट की 65 पारियों में उन्होंने 3,305 रन बनाए हैं।
239 की उच्चतम स्कोर के साथ उनकी बल्लेबाजी औसत 56.01 और स्ट्राइक रेट 54.68 की रही है।
स्मिथ एशेज में ओवरऑल तीसरे और सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ब्रैडमैन (5,028) और इंग्लैंड के लेन हटन (3,636) ही हैं।
रिपोर्ट
स्मिथ के टेस्ट करियर पर एक नजर
स्मिथ ने साल 2010 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 102 टेस्ट की 180 पारियों में 58.65 की औसत और 53.86 की स्ट्राइक रेट से 9,208 रन बना चुके हैं।
इस फॉर्मेट में 239 के उच्चतम स्कोर के साथ वह अब तक 4 दोहरे शतक, 32 शतक और 37 अर्धशतक जमा चुके हैं।
स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के चौथे सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।