
WTC फाइनल: स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के बीच हुई 200+ रनों की साझेदारी, बनाया रिकॉर्ड
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल में खेला जा रहा है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने चौथे विकेट के लिए 200 से ज्यादा रन की साझेदारी की।
यह जोड़ी WTC के फाइनल में पहली शतकीय और 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है। इससे पहले रॉस टेलर और केन विलियमसन ने नाबाद 96 जोड़े थे।
प्रदर्शन
उस्मान ख्वाजा का नहीं खुला खाता
मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। चौथे ओवर में उस्मान ख्वाजा खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटे।
इसके बाद डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन के बीच दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई।
22वें ओवर में वॉर्नर 43 रन बनाकर और 25वें ओवर में लाबुशेन 26 रन बनाकर आउट हो गए।
भारत की ओर से अब तक मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ही 1-1 विकेट हासिल कर पाए हैं।