Page Loader
श्रीलंका-पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम का ऐलान, तीन साल बाद हुई स्मिथ की वापसी

श्रीलंका-पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम का ऐलान, तीन साल बाद हुई स्मिथ की वापसी

Oct 08, 2019
01:41 pm

क्या है खबर?

बॉल टेंपरिंग प्रकरण में एक साल का बैन झेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार वापसी करने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ के लिए टी-20 टीम में भी वापसी हो गई है। बता दें कि स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी टी-20 मार्च, 2016 में भारत के खिलाफ खेला था। स्मिथ के साथ-साथ श्रीलंका-पाकिस्तान टी-20 सीरीज़ में डेविड वॉर्नर को भी टीम में चुना गया है। श्रीलंका-पाकिस्तान सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम।

बयान

स्टीव स्मिथ सभी फॉर्मेट में विश्वस्तरीय बल्लेबाज हैं- ट्रेवर होन्स

ऑस्ट्रेलियाई टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने कहा, "स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर का अंतर्राष्ट्रीय टी-20 टीम में वापस स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। स्टीव सभी फॉर्मेट में विश्वस्तरीय बल्लेबाज हैं, जबकि वार्नर ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च टी-20 अंतर्राष्ट्रीय रन-स्कोरर हैं।" उन्होंने आगे कहा, "हमने अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप को देखते हुए इस टीम का चयन किया है। हमने ऐसी टीम चुनी है, जो हमें आगे लेकर जा सकती है।"

IPL 2019

IPL 2019 में शानदार रहा था स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन

बॉल टेंपरिंग प्रकरण में एक साल का बैन खत्म होने के बाद स्टीम स्मिथ ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीज़न में शानदार प्रदर्शन किया था। IPL 2019 में स्मिथ ने 12 मैचों में 39.87 की औसत से 319 रन बनाए थे। इसके बाद स्मिथ की बैन खत्म होने के बाद पहली बार 2019 क्रिकेट विश्व में राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई थी। स्मिथ ने विश्व कप के 10 मैचों में 37.90 की औसत से 379 रन बनाए थे।

प्रदर्शन

2019 एशेज़ सीरीज़ में भी शानदार रहा था स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन

2019 एशेज़ सीरीज़ में स्टीव स्मिथ ने अद्भुत प्रदर्शन किया था। इस सीरीज़ की सिर्फ सात पारियों में स्मिथ ने 110.57 की शानदार औसत से सबसे ज्यादा 774 रन बनाए थे। स्मिथ की शानदार फॉर्म को देखते हुए ही उनकी टी-20 टीम में भी वापसी हुई है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 में स्मिथ ने अपने कैडर के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। इस फॉर्मेट के 30 मैचों में स्मिथ के नाम सिर्फ 21.55 की औसत से 431 रन हैं।

जानकारी

टी-20 में 3,000 से ज्यादा रन और 50 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं स्मिथ

अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में 17 विकेट लेने वाले स्मिथ ने टी-20 क्रिकेट के 176 मैचों में 30.11 की औसत से 3,644 रन और 54 विकेट लिए हैं। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में स्मिथ ने बतौर गेंदबाज़ ही डेब्यू किया था।

प्रदर्शन

डेविड वॉर्नर की भी हुई वापसी, लेकिन एशेज़ में खराब रहा था प्रदर्शन

एक साल का बैन झेलने के बाद डेविड वॉर्नर ने IPL 2019 में अपनी बल्लेबाज़ी से एक बार फिर सभी को अपना दीवाना बना लिया था। IPL 2019 में सबसे ज्यादा 692 रन बनाने वाले वॉर्नर ने 2019 क्रिकेट विश्व कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था। विश्व कप के 10 मैचों में वॉर्नर ने 647 रन बनाए थे। हालांकि, 2019 एशेज़ सीरीज़ में वॉर्नर सिर्फ 95 रन बना सके थे, फिर भी टी-20 टीम में उन्हें मौका मिला है।

जानकारी

श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलियाई टीम- एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, एश्टन अगर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैकडरमट, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, बिली स्टानलेक, मिशेल स्टार्क, एशेज टर्नर, एंड्रयू टाय और एडम ज़म्पा