ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर, बोले- टीम ने शानदार स्वागत किया
बॉल टेंपरिंग विवाद के कारण एक साल का बैन झेल रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हो गई है। पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज़ से पहले दोनों खिलाड़ियों ने टीम में वापसी की। बता दें कि स्मिथ और वार्नर पर लगा एक साल का बैन 29 मार्च को खत्म होगा। दोनों खिलाड़ी उसके बाद IPL में खेलते नज़र आएंगे। IPL 2019 में स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स और डेविड वार्नर सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलते दिखेंगे।
सभी खिलाड़ियों ने खुली बाहों के साथ हमारा स्वागत किया- डेविड वार्नर
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट ने डेविड वार्नर के हवाले से लिखा, "यह बहुत बढ़िया रहा। ऐसा लगता है कि हम कभी टीम को छोड़कर गए ही नहीं थे, सभी खिलाड़ियों ने खुली बाहों के साथ हमारा स्वागत किया।"
पाकिस्तान के खिलाफ हम वनडे सीरीज़ जीतेगें- वार्नर
डेविड वार्नर का कहना है कि वह दुबई में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ बैठक के बाद आगे के लिए उत्साहित है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वार्नर के हवाले से आगे लिखा, "हम सभी खिलाड़ियों से गले मिले, यह सब बहुत अच्छा रहा। सभी ने हमारा स्वागत किया। भारत में शानदार वनडे सीरीज़ जीतने के बाद टीम में अच्छा और पॉज़िटिव माहौल दिख रहा है। उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ भी हम वनडे सीरीज़ जीतेगें।"
यह टीम के लिए काफी रोमांचक समय है- स्टीव स्मिथ
टीम में वापसी पर खुशी ज़ाहिर करते हुए स्टीव स्मिथ ने कहा, "फिलहाल टीम में सकारात्मक ऊर्जा दिख रही है। टीम में वापस आकर अच्छा महसूस हो रहा है। उन्होंने हमारा शानदार स्वागत किया। हमें महसूस ही नहीं हुआ कि हम कभी इस टीम को छोड़ कर गए थे।" आगे स्मिथ ने कहा, "टीम के लिए यह काफी रोमांचक समय है। विश्व कप और एशेज़ को देखते हुए हम सही रास्ते और सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।"
टीम में दोनों खिलाड़ियों की वापसी अहम- शेन वॉर्न
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने स्मिथ और वार्नर की वापसी को अहम बताया। वॉर्न ने कहा कि वापसी पर दोनों खिलाड़ियों में रन बनाने की भूख बढ़ गई होगी। ऑस्ट्रेलिया इन दोनों के साथ विश्व कप जीत सकता है।
जानिए क्या था बॉल टेंपरिंग का मामला?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में तीसरे दिन कैमरून बैनक्रॉफ्ट बॉल टेंपरिंग करते हुए पकड़े गए थे। बैनक्रॉफ्ट को मैच के दौरान अपनी पैंट से पीले रंग की चीज़ निकालते देखा गया था। टीवी रीप्ले में देखा गया कि बैनक्रॉफ्ट ने गेंद का शेप बिगाड़ने के लिए टेप जैसी किसी चीज़ का इस्तेमाल किया। टेप को सैंडपेपर में बदलकर इसका इस्तेमाल बैनक्रॉफ्ट ने गेंद को खुरदरा करने के लिए किया था, जिससे गेंदबाज़ों को आसानी से स्विंग मिल सके।