वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर की 14 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण हुआ
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की 14 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया। तेंदुलकर के जीवन के 50 वर्षों को समर्पित यह प्रतिमा मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) द्वारा स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर स्टैंड के पास स्थापित की गई है। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, BCCI सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, NCP प्रमुख शरद पवार, MCA अध्यक्ष अमोल काले नजर आए।
अंतरराष्ट्रीय करियर में सचिन का प्रदर्शन
सचिन ने अपने करियर के 200 टेस्ट की 329 पारियों में 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए और 46 विकेट लिए। दिसंबर, 1989 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले सचिन ने 463 वनडे में 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए और 154 विकेट चटकाए। इस प्रारूप में उन्होंने 96 अर्धशतक 49 शतक जड़े हैं। इसके साथ ही 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 10 रन बनाए हैं और 1 विकेट लिया है।