ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली ने भरी हुंकार, कहा इस बार बदल देंगे इतिहास
वेस्टइंडीज़ को धूल चटाने के बाद अब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में फतह हासिल करने के लिए हुंकार भर ली है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले जमकर अभ्यास कर रही है। 21 नवंबर को पहले टी-20 के साथ भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज़ करना है। टी-20 मैच से पहले कप्तान विराट कोहली पूरी तरह कॉन्फिडेंट नज़र आए और उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर वो पुराने आंकड़ों को बदलने वाले हैं।
विराट ने कहा, 'हम चीज़े बदलने आए हैं'
विराट कोहली ने कहा, ''हम हर सीरीज़ को जीतना चाहते हैं। इंग्लैंड में हमने जो गलतियां की हम उससे सीखने की कोशिश करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि हम ऑस्ट्रेलिया में सीरीज़ जीतने में कामयाब हो सकते हैं।" कोहली ने कहा, "हम ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकते। जब आप मैदान पर उतरते हैं तो दोनों टीमों के पास खेल का रूख अपनी ओर करने का बराबर का मौका होता है।''
बॉल टेंपरिंग पर कुछ नहीं बोले विराट
विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट के बैन को बरकरार रखे जाने के फैसले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा,''मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहूंगा क्योंकि ये मेरा काम नहीं है।''
एग्रेशन का मतलब जीत के लिए 100 प्रतिशत देना- विराट
ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज़ शुरू होने से पहले विराट ने कहा, ''एग्रेशन (आक्रामकता) परिस्थिति के अनुसार आता है। हम अपनी तरफ से पहल नहीं करेंगे, अगर सामने वाली टीम जरूरत से ज्यादा एग्रेशन दिखाती है तो हम भी अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट को ध्यान में रखकर ही चीज़ें करते हैं। आपकी बॉडी लैंगवेज से भी एग्रेशन का पता चलता है।" विराट ने कहा, "मेरे लिए एग्रेशन का मतलब है हर हाल में मैच जीतना, हर बॉल पर अपना 100 प्रतिशत देना।''