Page Loader
PBKS बनाम RCB: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

PBKS बनाम RCB: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

Apr 29, 2021
03:57 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 26वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कड़ी चुनौती रहने वाली है। विराट कोहली की कप्तानी में RCB ने छह में से पांच मैचों में जीत दर्ज की हैं तो दूसरी तरफ केएल राहुल की अगुवाई में PBKS ने छह में से सिर्फ दो मैचों में जीत हासिल की है। आइए जानते हैं अब तक एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन।

हेड-टू-हेड

अब तक पंजाब ने जीते हैं ज्यादा मैच

अब तक IPL में आमने-सामने हुए मुकाबलों में पंजाब ज्यादा मैच जीतने में सफल रही है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक PBKS और RCB के बीच कुल 26 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से PBKS ने 14 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ RCB 12 मैच ही जीत सकी है। वहीं UAE में खेले गए पिछले सीजन में हुए दोनों मैचों में PBKS ने बाजी मारी थी।

RCB

RCB के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन

RCB के एबी डिविलियर्स ने PBKS के खिलाफ 23 मैचों में 47.33 की औसत से 710 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 89* के उच्चतम स्कोर के साथ सात अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं कोहली ने 25 मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 681 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने 14 मैचों में 4/25 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 21 विकेट हैं।

PBKS

PBKS के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन

PBKS की मौजूदा टीम से केएल राहुल ने RCB के खिलाफ नौ मैचों में 74.20 की अविश्वसनीय औसत से 371 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया है। वहीं क्रिस गेल ने छह मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 267 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने आठ मैचों में 2/34 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ नौ विकेट लिए हैं।

रिकार्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स

क्रिस गेल ने IPL में अब तक 4,891 रन बनाए हैं। वह 5,000 रनों के आंकड़े को छूने वाले सिर्फ तीसरे विदेशी खिलाड़ी बन सकते हैं। इसके अलावा 397 चौके लगा चुके गेल लीग में 400 चौके भी पूरे कर सकते हैं। विकेटों के मामले में मोहम्मद शमी (67) के पास आंद्रे रसेल (68) और अशोक डिंडा (68) को पीछे छोड़ने का मौका होगा। वहीं हर्षल पटेल (63) के पास मुथैया मुरलीधरन (63) से आगे निकलने का मौका होगा।