श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, वनडे सीरीज: आंकड़ों में पढ़ें सीरीज का प्रीव्यू
भारत को होस्ट करने के बाद अब श्रीलंका एक और घरेलू लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेलने वाली है। 02 सितंबर से उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज शुरु करनी है। सीरीज के सभी छह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने हैं। 14 सितंबर को होने वाले आखिरी टी-20 के साथ सीरीज समाप्त होगी। एक नजर डालते हैं वनडे सीरीज के आंकड़ों में प्रीव्यू पर।
हेड-टू-हेड आंकड़ों पर एक नजर
हेड-टू-हेड परिणाम की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ बढ़त हासिल कर रखी है। 77 वनडे मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका ने 44 में जीत हासिल की है। श्रीलंका को 31 मैचों में जीत मिली है और एक मैच का परिणाम नहीं निकला है। अगस्त 2013 से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका का प्रदर्शन खराब रहा है और टीम कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं जीत सकी है।
दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं पिछले चार द्विपक्षीय वनडे सीरीज
श्रीलंका के खिलाफ पिछली चार द्विपक्षीय वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका ने 2-1, 5-0, 3-2 और 5-0 के अंतर से सीरीज जीते हैं। श्रीलंका ने आखिरी बार 2013 में 4-1 से घर में वनडे सीरीज जीती थी।
दोनों टीमों ने खोए हैं कई स्टार खिलाड़ी
श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका आखिरी बार 2019 क्रिकेट विश्व कप के दौरान आमने-सामने हुई थीं। दक्षिण अफ्रीका ने 204 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल करते हुए नौ विकेट से जीत दर्ज की थी। अब दक्षिण अफ्रीका ने फाफ डू प्लेसी, हाशिम अमला, इमरान ताहिर और जेपी डुमिनी जैसे खिलाड़ियों को खो दिया है। श्रीलंका के पास भी लसिथ मलिंगा और एंजेलो मैथ्यूज जैसे दिग्गज नहीं हैं।
दोनों टीमों की क्रिकेट में आई है गिरावट
हालिया समय की बात करें तो श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका दोनों के क्रिकेट में गिरावट देखने को मिली है। 2019 क्रिकेट विश्व कप की समाप्ति के बाद से श्रीलंका केवल दो ही वनडे सीरीज जीत सकी है। उन्होंने अपने चार वनडे सीरीज गंवाए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने भी जुलाई 2019 से केवल एक ही वनडे सीरीज जीती है। इस अवधि में उन्होंने दो सीरीज ड्रॉ किए और एक में हार झेली है।