IPL 2021, CSK बनाम DC: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के दूसरे मुकाबले में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का आमना-सामना होगा। ऋषभ पंत की अगुवाई में DC सीजन की अच्छी शुरुआत करना चाहेगी। पिछले सीजन CSK सातवें स्थान पर रही थी तो वहीं DC ने फाइनल तक का सफर तय किया था। आइए जानते हैं अब तक कैसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन।
IPL में CSK ने DC के ऊपर अपना दबदबा बनाकर रखा है। cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच 23 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 15 मैच CSK ने जीते हैं। दूसरी तरफ DC सिर्फ आठ मैच ही जीत सकी है। पिछले सीजन दोनों टीमों ने आपस में दो मैच खेले थे और दोनों में ही DC को जीत मिली थी। इस जीत ने ही उनका CSK के खिलाफ जीत प्रतिशत बढ़ाया है।
DC और CSK के बीच खेले गए मैचों में एमएस धोनी ने सबसे अधिक रन बनाए हैं। धोनी ने 21 पारियों में DC के खिलाफ 547 रन बनाए हैं। DC के लिए शिखर धवन ने CSK के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाए हैं। धवन ने सात पारियों में 302 रन बनाए हैं। CSK के खिलाफ धवन का औसत 60.40 का रहा है। उन्होंने इस दौरान एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं।
CSK के खिलाफ DC के लिए अमित मिश्रा ने सबसे अधिक विकेट लिए हैं। मिश्रा ने 10 मैचों में नौ विकेट हासिल किए हैं। कगीसो रबाडा तीन मैचों में ही पांच विकेट चटका चुके हैं। DC के खिलाफ CSK के लिए ड्वेन ब्रावो ने सबसे अधिक 14 विकेट चटकाए हैं। ब्रावो ने ये विकेट 13 मैचों में हासिल किए हैं। रविंद्र जडेजा ने भी 12 विकेट हासिल किए हैं।
शिखर धवन ने IPL में अब तक सबसे अधिक 591 चौके लगाए हैं। वह 600 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। सुरेश रैना (493) भी लीग में 500 चौके लगाने वाले केवल चौथे बल्लेबाज बन सकते हैं। 3,933 रन बना चुके अजिंक्या रहाणे लीग में 4,000 रन बना चुके 11वें बल्लेबाज बन सकते हैं। फाफ डू प्लेसी (2,302) रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (2,334) से आगे निकल सकते हैं।