भारत बनाम वेस्टइंडीज: टी-20 सीरीज से जुड़े अहम आंकड़ों पर एक नजर
क्या है खबर?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 16 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरु होने वाली है। कोलकाता के ईडन गार्डन में सीरीज के तीनों मैच खेले जाने वाले हैं। हाल ही में भारत ने वनडे सीरीज में मेहमान टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।
टी-20 सीरीज में भी भारतीय टीम कुछ इसी तरह का दबदबा दिखाना चाहेगी।
एक नजर डालते हैं इस सीरीज से जुड़े अहम आंकड़ों पर।
हेड-टू-हेड
ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज के आंकड़ों की बात करें तो फिलहाल भारत ने बढ़त ले रखी है। दोनों टीमों के बीच हुए 17 में से 10 मैचों में भारत को और छह में वेस्टइंडीज को जीत मिली है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली तीन द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में भारत को जीत मिली है। वेस्टइंडीज ने 2017 में आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज में भारत को हराया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
द्विपक्षीय सीरीज में वेस्टइंडीज ने भारत में इकलौता टी-20 जीता है। नवंबर 2018 में रोहित शर्मा ने विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की अगुवाई की थी और 3-0 से मेहमान टीम को क्लीन स्वीप किया था।
रोहित और कोहली
वेस्टइंडीज के खिलाफ चला है रोहित और कोहली का बल्ला
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज के खिलाफ 500 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज केवल रोहित और कोहली ही हैं। रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 141.41 की स्ट्राइक-रेट से 519 और कोहली ने 154.62 की स्ट्राइक-रेट से 501 रन बनाए हैं।
पूरे विश्व की बात करें तो कोहली और रोहित के अलावा केवल पाकिस्तान के बाबर आजम ने ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 500 या उससे अधिक टी-20 रन बनाए हैं।
2019
2019 में कोहली ने दिखाया था अपना मास्टरक्लास
दिसंबर 2019 में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 208 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था। टी-20 क्रिकेट में यह भारत के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत थी। कोहली ने 50 गेंदों में नाबाद 94 रनों की पारी खेली थी जो उनकी फॉर्मेट में सर्वोच्च पारी है।
इस पारी की बदौलत कोहली ने 12वीं बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीता था जो संयुक्त रूप से अधिक है।