भारत बनाम श्रीलंका: टेस्ट सीरीज के प्रमुख आंकड़ों पर एक नजर
क्या है खबर?
इस समय भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जिसमें मेजबान टीम ने बढ़त बनाई हुई है। इसके बाद दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 04 मार्च से मोहाली में होने वाले मुकाबले से हो जाएगी।
यह टेस्ट सीरीज भी 2021-23 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा होगी।
इस बीच दोनों देशों के बीच हुए टेस्ट सीरीज के प्रमुख आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
भारत का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों देशों के बीच 44 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 20 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ श्रीलंका सिर्फ सात टेस्ट ही जीत सका है। इनके अलावा 17 टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुए हैं।
वहीं श्रीलंकाई टीम भारत के खिलाफ पिछले आठ टेस्ट से जीत नहीं सका है। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ अपना पिछला टेस्ट 2015 में जीता था।
सर्वाधिक रन
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
सचिन तेंदुलकर टेस्ट में दोनों देशों के बीच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने 25 मैचों में 60.45 की औसत से नौ शतकों और छह अर्धशतकों की मदद से 1,995 रन बनाए हैं।
तेंदुलकर के बाद महेला जयवर्धने हैं, जिन्होंने 22 मैचों में 67.48 की औसत से 1,822 रन बनाए हैं।
वहीं राहुल द्रविड़ (1,508 रन) और कुमार संगकारा (1,352 रन) क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज हैं।
सर्वाधिक विकेट
इन गेंदबाजों ने झटके हैं सर्वाधिक विकेट
श्रीलंका के महान गेंदबाज रहे मुरलीधरन दोनों देशों के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
मुरलीधरन ने 22 मैचों में 105 विकेट हासिल किए हैं। इस बीच सात फाइव विकेट हॉल लिए हैअन।
उनके बाद इस सूची में अनिल कुंबले (74 विकेट), हरभजन सिंह (53 विकेट), आर अश्विन (50 विकेट), कपिल देव (45 विकेट) और इशांत शर्मा (36 विकेट) हैं।
अजंता मेंडिस ने छह मैचों में 34 विकेट लिए हैं।
सक्रिय खिलाड़ी
सक्रिय खिलाड़ियों में इन खिलाड़ियों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली सक्रिय खिलाड़ियों में रन बनाने की सूची में सबसे ऊपर हैं।
उन्होंने नौ मैचों में 77.33 के औसत से पांच शतक और दो अर्धशतक की मदद से 1,004 रन बनाए हैं।
कोहली के बाद एंजेलो मैथ्यूज (15 मैचों में 957 रन), दिनेश चांदीमल (आठ मैचों में 750 रन), चेतेश्वर पुजारा (सात मैचों में 743 रन) और शिखर धवन (छह मैचों में 712 रन) हैं।
साझेदारी
जयसूर्या और महानामा के नाम दर्ज है रिकॉर्ड साझेदारी
सनथ जयसूर्या और रोशन महानामा के नाम सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड दर्ज है। दोनों ने 1997 में कोलंबो टेस्ट के दौरान दूसरे विकेट के लिए 576 रन जोड़े थे।
मुरली विजय और विराट कोहली ने भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी दर्ज की है।
दोनों ने 2017 में दिल्ली टेस्ट के दौरान तीसरे विकेट के लिए 283 रन की साझेदारी की थी।