Page Loader
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: पहले टेस्ट से पहले एक नजर महत्वपूर्ण आंकड़ों पर

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: पहले टेस्ट से पहले एक नजर महत्वपूर्ण आंकड़ों पर

लेखन Neeraj Pandey
Aug 05, 2020
11:43 am

क्या है खबर?

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले टेस्ट में इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें आज आमने-सामने होंगी। क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में दोनों टीमों का आपसी इतिहास काफी पुराना रहा है। दो साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड का दौरा कर रही है और इस बार कोरोना के कारण काफी चीजें बदली नजर आएंगी। पहले टेस्ट से पहले आइए एक नजर डालते हैं कुछ महत्वपूर्ण आंकड़ों पर।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर

हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर अपना दबदबा बनाए रखा है। उन्होंने 25 टेस्ट जीते और 21 गंवाए हैं तो वहीं 37 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। आपको बता दें कि अपने घर में इंग्लैंड का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। घर में खेलते हुए इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 23 टेस्ट में हराया तो वहीं केवल 12 में उन्हें हार मिली है। 18 टेस्ट घर में खेलते हुए ड्रॉ रहे हैं।

क्या आप जानते हैं?

इंग्लैंड में बेहतरीन रहा है पाकिस्तान का रिकॉर्ड

टेस्ट खेलने वाले देशों में 1987 से अब तक पाकिस्तान ने इंग्लैड में सबसे ज़्यादा छह टेस्ट सीरीज़ जीते या ड्रॉ किए हैं। ऑस्ट्रेलिया (5), दक्षिण अफ्रीका (4), वेस्टइंडीज (3), श्रीलंका (3), भारत (2) और न्यूजीलैंड (2) इसमें शामिल हैं।

जेम्स एंडरसन

600 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन सकते हैं एंडरसन

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पहले ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन चुके हैं। पहला टेस्ट शुरु होने से पहले वह 589 टेस्ट विकेट ले चुके हैं। वह 600 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे और पहले तेज गेंदबाज बन सकते हैं। अब तक केवल मुथैय्या मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708) और अनिल कुंबले (619) ही ऐसा कर सके हैं।

अजहर अली

6,000 टेस्ट रन बनाने वाले पांचवें पाकिस्तानी बन सकते हैं अजहर

पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली पहले टेस्ट में एक बेहतरीन रिकॉर्ड बना सकते हैं। वह 6,000 टेस्ट रन बनाने वाले केवल पांचवें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन सकते हैं। फिलहाल उन्होंने 78 टेस्ट में 42.58 की औसत के साथ 5,919 रन बनाए हैं। अब तक यूनिस खान (10,099), जावेद मियांदाद (8,832), इंजमाम उल हक (8,830) और मोहम्मद युसूफ (7,530) ही पाकिस्तान के लिए ऐसा कर सके हैं।

ओल्ड ट्रैफर्ड

ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान के महत्वपूर्ण आंकड़े

सीरीज़ का पहला मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। एक्टिव खिलाड़ियों में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (725) ने इस मैदान में सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं। इस मैदान पर सबसे ज़्यादा रन डेनिस कॉम्पटन (818) और माइकल अथर्टन (729) ने बनाए हैं। पूर्व क्रिकेटर सर एलेक बेड्सर (51) ने इस मैदान पर सबसे ज़्यादा विकेट लिए हैं। जेम्स एंडरसन (34) और स्टुअर्ट ब्रॉड (30) इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं।