Page Loader
बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज: पहले टेस्ट का प्रीव्यू, जानिए महत्वपूर्ण आंकड़े

बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज: पहले टेस्ट का प्रीव्यू, जानिए महत्वपूर्ण आंकड़े

लेखन Neeraj Pandey
Feb 02, 2021
07:45 pm

क्या है खबर?

वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज में भी अपना दबदबा बनाए रखेगी। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 03 फरवरी (बुधवार) से शुरु होगा। कोरोना वायरस ब्रेक से पहले फरवरी 2020 में बांग्लादेश ने अपना आखिरी टेस्ट खेला था। वेस्टइंडीज को काफी मेहनत करने की जरूरत होगी। आइए एक नजर डालते हैं मुकाबले की आंकड़ों में प्रीव्यू पर।

पुरानी सीरीज

2018 में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया था

बांग्लादेश ने 2018 में भी वेस्टइंडीज को होस्ट किया था और 2-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। चटगांव में हुए पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को 64 रनों से हार मिली थी। मोमिनुल हक (120) ने बांग्लादेश के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। महमुदुल्लाह ने 136 रन बनाकर बांग्लादेश को आराम से दूसरा टेस्ट जिताया था। मेहदी हसन ने मैच में 117 रन देकर 12 विकेट चटकाए थे।

रिकॉर्ड

हेड टू हेड रिकॉर्ड, उच्चतम और न्यूनतम स्कोर

दोनों टीमों के बीच अब तक 16 टेस्ट खेले गए हैं जिसमें से वेस्टइंडीज ने 10 और बांग्लादेश ने चार मैचों में जीत हासिल की है। 2012 में खुलना में वेस्टइंडीज ने 648/9 के स्कोर पर पारी घोषित की थी जो दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों का सर्वोच्च स्कोर है। 2018 में नॉर्थ साउंड में बांग्लादेश 43 के स्कोर पर सिमटी थी जो दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों का सबसे न्यूनतम स्कोर है।

बल्लेबाजी आंकड़े

व्यक्तिगत बल्लेबाजी आंकड़ों पर एक नजर

दोनों देशों के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में पूर्व कैरेबियन बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल (897) ने सबसे अधिक रन बनाए हैं। चंद्रपॉल ने ही सबसे अधिक चार शतक भी लगाए हैं। बांग्लादेश के लिए तमीम इकबाल (750) और शाकिब अल हसन (745) वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक कोई बांग्लादेशी बल्लेबाज एक से अधिक शतक नहीं लगा सका है।

गेंदबाजी आंकड़े

व्यक्तिगत गेंदबाजी आंकड़ों पर एक नजर

दोनों देशों के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में शाकिब ने सबसे अधिक विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 24.19 की औसत के साथ 46 विकेट हासिल किए हैं जिसमें तीन बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेना शामिल है। वेस्टइंडीज के लिए तेज गेंदबाज केमार रोच सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। रोच ने 19.78 की औसत के साथ 33 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने भी तीन बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं।

जानकारी

फैनकोड पर देख सकते हैं लाइव मैच

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण फैनकोड ऐप पर देखा जा सकता है। मैच की शुरुआत बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह 09:00 बजे से होगी।