Page Loader
अश्विन और जडेजा में कौन है बेहतर टेस्ट खिलाडी़? जानें क्या कहते हैं आंकड़े
अश्विन और जडेजा में कौन है बेहतर टेस्ट खिलाड़ी

अश्विन और जडेजा में कौन है बेहतर टेस्ट खिलाडी़? जानें क्या कहते हैं आंकड़े

लेखन Neeraj Pandey
Aug 23, 2021
11:00 pm

क्या है खबर?

भारत के इंग्लैंड दौरे पर रविचंद्रन अश्विन बनाम रविंद्र जडेजा की बहस खूब चल रही है। अब तक खेले दो मैचों में अश्विन की बजाय जडेजा को तरजीह दी गई है। पिछले कुछ सालों में अवे टेस्ट में अश्विन को जडेजा की वजह से प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह गंवानी पड़ी है। दोनों ही खिलाडी़ भारत के लिए मैच विनर रहे हैं और उन्होंने लगातार इसे साबित किया है। एक नजर दोनों खिलाड़ियों के तुलनात्मक विवरण पर।

करियर

ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का टेस्ट करियर

अब तक खेले 54 टेस्ट में जडेजा ने 24.85 की औसत के साथ 221 विकेट लिए हैं। जडेजा ने 2,084 रन भी बनाए हैं जिसमें एक शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। अश्विन ने 79 टेस्ट में 24.56 की औसत के साथ 413 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 2,685 रन भी बनाए हैं जिसमें पांच शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। अश्विन भारत के लिए तीसरे सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

होम मैच

होम मैचों में ऐसा रहा है प्रदर्शन

अश्विन ने 79 में से 47 टेस्ट भारत में खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने 286 विकेट चटकाने के अलावा 1,465 रन भी बनाए हैं। अश्विन ने भारत में तीन शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं। जडेजा ने 54 में से 33 टेस्ट भारत में खेलते हुए 157 विकेट हासिल किए हैं और 1,206 रन बनाए हैं। जडेजा का इकलौता टेस्ट शतक भारत में ही आया है। उन्होंने भारत में नौ अर्धशतक भी लगाए हैं।

अवे मैच

अवे मैचों में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन

घर से बाहर खेले 20 टेस्ट में जडेजा ने 34 की औसत के साथ 63 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 32.57 की औसत के साथ 847 रन बनाए हैं जिसमें सात अर्धशतक शामिल रहे हैं। दूसरी ओर अश्विन ने घर से बाहर 31 टेस्ट में 31.18 की औसत के साथ 123 विकेट लिए हैं। अश्विन ने इस दौरान दो शतक और चार अर्धशतकों की बदौलत 1,191 रन भी बनाए हैं।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन

अश्विन ने इंग्लैंड में खेले सात टेस्ट में 261 रन बनाने के साथ ही 18 विकेट लिए हैं तो वहीं जडेजा ने इंग्लैंड में खेले आठ टेस्ट में 406 रन बनाने के साथ 17 विकेट हासिल किए हैं। ऑस्ट्रेलिया में अश्विन ने 10 टेस्ट में 39 तो वहीं जडेजा ने चार टेस्ट में 14 विकेट लिए हैं। जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया में 175 तो वहीं अश्विन ने 62 रन बनाए हैं।

दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड

दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन

जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका में खेले इकलौते टेस्ट में छह विकेट लिए थे। इस मैच में वह केवल आठ रन ही बना सके थे। अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट में 108 रन बनाने के अलावा सात विकेट लिए हैं। न्यूजीलैंड में खेले इकलौते टेस्ट में अश्विन ने तीन विकेट लिए हैं। जडेजा ने न्यूजीलैंड में खेले तीन टेस्ट में 107 रन बनाए हैं और पांच विकेट भी हासिल किए हैं।