टेस्ट क्रिकेट में जडेजा और मोईन में कौन है बेहतर ऑलराउंडर? जानें आंकड़े
क्या है खबर?
रविंद्र जडेजा वर्तमान समय में विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर्स में से एक हैं। हरफनमौला जडेजा भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में काफी अहम खिलाड़ी हैं।
इसी प्रकार मोईन अली ने भी अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से इंग्लैंड को कई मैच जिताए हैं। टेस्ट क्रिकेट में दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए काफी अहम हैं।
टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर जानते हैं दोनों खिलाड़ियों का तुलनात्मक विवरण।
रविंद्र जडेजा
ऐसा रहा है जडेजा का टेस्ट करियर
जडेजा तीनों ही फॉर्मेट में भारत के लिए पहली पसंद के ऑलराउंडर हैं, लेकिन खास तौर से विदेशों में होने वाले टेस्ट मैचों में उन्हें भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर वरीयता दी जाती है।
अब तक खेले 54 टेस्ट में जडेजा ने 24.85 की औसत के साथ 221 विकेट लिए हैं। जडेजा ने 2,084 रन भी बनाए हैं जिसमें एक शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं।
मोईन अली
ऐसा रहा है मोईन का टेस्ट करियर
मोईन भी एक शानदार ऑलराउंडर हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी अधिक मजबूत है। हाल ही में उन्होंने लगभग दो साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। सात साल के टेस्ट करियर में मोईन ने 62 टेस्ट में 28.71 की औसत के साथ 2,871 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। गेंद के साथ मोईन ने 36.39 की औसत के साथ 192 विकेट हासिल किए हैं।
रिकॉर्ड्स
जडेजा और मोईन द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स
अनिल कुंबले, कपिल देव, हरभजन सिंह और अश्विन के बाद जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 2,000 रन और 200 विकेट के डबल को पूरा करने वाले पांचवें भारतीय हैं। अश्विन के बाद वह (44 मैच) दूसरे सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय हैं।
दूसरी ओर मोईन उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने एक ही सीरीज में 250 रन बनाने और 25 विकेट लेने का कारनामा किया है।
प्रभाव
जीते हुए मैचों में अच्छा रहा है जडेजा का प्रदर्शन
भारत ने जडेजा की उपस्थिति में 35 टेस्ट जीते हैं। जीते हुए टेस्ट में जडेजा ने 1,413 रन बनाने के अलावा 161 विकेट भी चटकाए हैं। उनकी बल्लेबाजी (38.18) और गेंदबाजी (21.34) में 16.84 का औसत अंतर है।
मोईन ने जीते हुए 27 टेस्ट में 1,181 रन बनाए हैं और 110 विकेट हासिल किए हैं। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बीच के औसत का अंतर 8.79 का है।
फॉर्म
जनवरी 2019 से प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं जडेजा
जडेजा फिलहाल अपने करियर के बेस्ट फॉर्म में चल रहे हैं। जनवरी 2019 से उन्होंने 14 मैचों में 48.57 की औसत के साथ 680 रन बनाए हैं। इसमें से 365 रन उन्होंने 45.62 की औसत के साथ विदेश में बनाए हैं।
इस अवधि में जडेजा ने सात बार 50 से अधिक रनों की पारी खेली है। गेंद से भी जडेजा ने प्रभावित किया है और इस अवधि में 31 विकेट चटका चुके हैं।