
टेस्ट क्रिकेट में जो रूट और एलिस्टर कुक के आंकड़े, जानिए दोनों का तुलनात्मक विवरण
क्या है खबर?
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट 100 टेस्ट खेल चुके हैं। फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे रूट वर्तमान समय के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं।
वहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके एलिस्टर कुक इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
कुक और रूट दोनों की बल्लेबाजी में काफी अंतर है, लेकिन दोनों की महानता बराबर है।
आइए जानें टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन के आधार पर दोनों का तुलनात्मक विवरण।
करियर
ऐसा है दोनों खिलाड़ियों का टेस्ट करियर
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान कुक ने 161 टेस्ट मैचों में 45.35 की औसत के साथ 12,472 रन बनाए हैं। 36 वर्षीय कुक ने टेस्ट क्रिकेट में 33 शतक, पांच दोहरे शतक और 57 अर्धशतक लगाए हैं।
वहीं रूट अब तक खेले 100 टेस्ट में 50.04 की औसत के साथ 8,507 रन बना चुके हैं। टेस्ट में 30 वर्षीय रूट ने 20 शतक, पांच दोहरे शतक और 49 अर्धशतक लगाए हैं।
एशिया
एशिया में कुक से बेहतर है रूट का औसत
कुक ने एशिया में 22 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 52.52 की औसत के साथ 2,101 रन बनाए हैं।
एशिया में खेले टेस्ट मैचों में कुक ने आठ शतक और आठ अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें 190 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
रूट अब तक एशिया में 14 टेस्ट खेल चुके हैं 59.07 की औसत के साथ 1,595 रन बना चुके हैं।
एशिया में रूट ने पांच शतक लगाए हैं, जिसमें दो दोहरे शतक में तब्दील हुए हैं।
अवे टेस्ट
इंग्लैंड से बाहर खेले टेस्ट में कुक से अच्छा रहा है रूट का प्रदर्शन
कुक ने अपने करियर में इंग्लैंड से बाहर 66 टेस्ट खेले जिनमें उन्होंने 45.64 की औसत के साथ 5,295 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड से बाहर खेले टेस्ट में कुक ने 17 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं।
रूट ने अब तक इंग्लैंड से बाहर 44 टेस्ट खेले हैं जिनमें वह 49.64 की औसत के साथ 3,872 रन बना चुके हैं।
इंग्लैंड से बाहर रूट ने टेस्ट में नौ शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं।
होम टेस्ट
इंग्लैंड में भी कुक से अच्छा रहा है रूट का औसत
कुक ने इंग्लैंड में 89 टेस्ट खेले थे जिनमें 44.37 की औसत के साथ उन्होंने 6,568 रन बनाए थे।
इंग्लैंड में खेले टेस्ट में कुक ने 15 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं और 294 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
रूट इंग्लैंड में 53 टेस्ट खेल चुके हैं जिनमें उनके बल्ले से 50.55 की औसत के साथ 4,348 रन निकले हैं।
इंग्लैंड में खेले टेस्ट में रूट 11 शतक और 24 अर्धशतक लगा चुके हैं।
कप्तानी
कप्तान के तौर पर भी कुक से अधिक सफल रहे हैं रूट
कुक ने 59 टेस्ट में इंग्लैंड की कप्तानी की है जिसमें से 24 में इंग्लैंड को जीत और 22 में हार मिली है।
रूट की कप्तानी में इंग्लैंड 47 में से 26 टेस्ट जीत चुकी है और 15 में उन्हें हार मिली है।
कप्तान के तौर पर कुक का बल्लेबाजी औसत 46.57 का रहा है तो वहीं रुट का कप्तान के तौर पर बल्लेबाजी औसत 47.71 का है।