अश्विन और लियोन में कौन है बेहतर टेस्ट खिलाडी़? ऐसे हैं आंकड़े
भारत के रविचंद्रन अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और अपने-अपने देशों के लिए प्रमुख गेंदबाज हैं। दोनों खिलाड़ियों ने पिछले कुछ सालों में निरंतरता दिखाते हुए खासी सफलता हासिल की है। ये दोनों स्पिन गेंदबाजों ने अपने-अपने टेस्ट करियर में 400 विकेटों का आंकड़ा भी पार किया है। इन दोनों दिग्गज गेंदबाजों के टेस्ट करियर के आंकड़ों की तुलना करते हैं।
बेमिसाल रहा है अश्विन का टेस्ट करियर
अश्विन ने 84 टेस्ट में 24.38 की औसत के साथ 430 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 30 फाइव विकेट हॉल लिए हैं। वह अनिल कुंबले (619) और कपिल देव (434) के बाद भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन ने घर में 21.40 की औसत से 300 टेस्ट विकेट लिए हैं। घर से दूर उनके नाम 31.88 की औसत से 126 विकेट और न्यूट्रल वेन्यू पर चार विकेट हैं।
शानदार रहा है लियोन का टेस्ट करियर
लियोन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 115 टेस्ट में 31.79 की औसत से 415 विकेट लिए हैं। उन्होंने 18 फाइव विकेट हॉल भी लिए हैं। वह, शेन वॉर्न (708) और मैक्ग्रा (563) के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने घरेलू टेस्ट में 32.27 की औसत से 216 विकेट लिए हैं। वहीं घर से दूर लियोन के नाम 29.42 की औसत से 184 विकेट हैं। इसके अलावा 15 विकेट उन्होंने न्यूट्रल वेन्यू पर लिए हैं।
इंग्लैंड और भारत के खिलाफ सर्वाधिक सफल रहे हैं लियोन
लियोन को टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा सफलता मिली है। उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ 29.42 की औसत के साथ 101 विकेट लिए हैं। लियोन ने भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए 34.75 की औसत से 94 विकेट लिए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ सात फाइव विकेट हॉल लिए हैं। न्यूजीलैंड तीसरा देश है जिसके खिलाफ लियोन ने 50 से अधिक विकेट (20.52 की औसत से 50 विकेट) लिए हैं।
इन देशों के खिलाफ सफल हुए हैं अश्विन
अश्विन को ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा सफलता मिली है। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ 31.48 की औसत से 89 विकेट लिए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए 28.59 की औसत से 88 विकेट लिए हैं। अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी प्रभावित किया है और 15.43 की औसत से 66 विकेट लिए हैं। विशेष रूप से उन्होंने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ छह फाइव विकेट हॉल लिए हैं।
बल्लेबाजी में अश्विन रहे हैं सफल
अश्विन ने बल्ले से अपनी काबिलियत साबित की और 26.83 की औसत से 2,844 रन बनाए। इस बीच उन्होंने पांच शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। दूसरी तरफ लियोन ने 12.65 की औसत और 47 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 1,177 रन बनाए हैं।