मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स: IPL में कौन बेहतर? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दो सबसे सफल टीमों मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच कड़ी प्रतिद्वंदिता चलती है। पिछले सीजन CSK को फाइनल में एक रन से हराकर MI सबसे ज्यादा चार बार चैंपियन बनने वाली टीम बनी थी। 2018 में दो साल के बैन के बाद वापसी करते हुए CSK ने अपना तीसरा खिताब जीता था। जानिए IPL में किए गए अब तक के प्रदर्शन के आधार पर MI और CSK का तुलनात्मक विवरण।
दोनो टीमों के बीच अब तक कुल 26 मैच खेले गए हैं जिसमें मुंबई ने 15 में जीत दर्ज की है तो वहीं चेन्नई को 11 में जीत मिली है। मुंबई का जीत प्रतिशत 61 और चेन्नई का 39 रहा है।
MI ने IPL इतिहास में सबसे अधिक 187 मैच खेले हैं और वे सबसे ज्यादा 109 जीत हासिल करने वाली टीम है। CSK की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 165 में से 100 मैचों में जीत दर्ज की है। MI ने 78 मैच गंवाए हैं तो वहीं CSK ने 64 मैचों में हार का मुंह देखा है। 150 से ज्यादा मैच खेल चुकी टीमों में CSK सबसे कम मैच हारने वाली टीम है।
IPL 2017 के मुकाबले में KXIP के खिलाफ 231 के लक्ष्य का पीछा करते हुए MI 223/6 का स्कोर बना सकी थी जो IPL में उनका सर्वोच्च स्कोर है। CSK ने IPL 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 246/5 का स्कोर बनाकर IPL में अपना सबसे बड़ा टोटल खड़ा किया। IPL में CSK ने 19 बार 200 या उससे ज्यादा तो MI ने 11 बार 200 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है।
IPL 2013 के मैच में MI के खिलाफ 140 के लक्ष्य का पीछा कर रही CSK की टीम 79 के स्कोर पर सिमट गई थी जो IPL में उनका लोवेस्ट टोटल है। 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 119 के लक्ष्य का पीछा करते समय MI अपने सबसे कम 87 के स्कोर पर सिमट गई थी। MI छह बार 100 से कम तो वहीं CSK केवल एक बार 100 से कम का स्कोर बना सकी है।
MI के लिए रोहित शर्मा ने 143 मैच में सबसे ज्यादा 3,728 रन बनाए हैं। उन्होंने ही टीम के लिए सबसे ज्यादा 29 अर्धशतक लगाए हैं। सुरेश रैना ने 164 मैचों में CSK के लिए सबसे ज्यादा 4,527 रन बनाए हैं। लसिथ मलिंगा 122 मैचों में 170 विकेट के साथ लीग और MI के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। CSK के लिए ड्वेन ब्रावो ने 88 मैचों में सबसे अधिक 104 विकेट लिए हैं।
मुंबई ने UAE में पांच मैच खेले हैं और पांचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं CSK ने UAE में खेले पांच में से चार मैचों में जीत हासिल की है। अबु धाबी में CSK ने KXIP के खिलाफ 205/4 का स्कोर बनाया था जो UAE में उनका सर्वश्रेष्ठ है। UAE में MI का सर्वोच्च स्कोर 157/7 का है जो उन्होंने सनराइजर्स के खिलाफ बनाया था।