
टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन और नाथन ल्योन में कौन बेहतरीन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में वर्तमान समय के दो बेस्ट ऑफ स्पिनर्स की भिड़ंत हो रही है।
भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन और ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन ल्योन जोर आजमाइश कर रहे हैं।
अपनी-अपनी टीमों के लिए दोनों ही गेंदबाज काफी महत्वपूर्ण हैं और वे सीरीज का परिणाम तय कर सकते हैं।
आइए टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों के हिसाब से दोनों गेंदबाजों में तुलना करते हैं।
करियर
लगभग एक साथ ही शुरु हुआ है दोनों का करियर
ल्योन ने अगस्त 2011 और अश्विन ने नवंबर 2011 में अपना टेस्ट क्रिकेट डेब्यू किया था।
अश्विन 73 टेस्ट में 25.22 की औसत के साथ 375 विकेट ले चुके हैं तो वहीं ल्योन ने 98 टेस्ट में 31.64 की औसत के साथ 394 विकेट लिए हैं।
गेंदबाजी औसत के मामले में अश्विन (53.59) का प्रदर्शन ल्योन (63.13) से बेहतर रहा है।
अश्विन लगभग नौ ओवर तो वहीं ल्योन 10.3 ओवर में एक विकेट लेते हैं।
होम मैच
होम मैचों में शानदार रहा है अश्विन का प्रदर्शन
अश्विन ने 43 टेस्ट अपने घर में खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 254 विकेट हासिल किए हैं।
भारत में खेले इन टेस्ट मैचों में अश्विन ने 21 बार पारी में पांच या उससे अधिक और छह बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं।
होम मैचों में अश्विन की स्ट्राइक रेट (49.4) उनके करियर स्ट्राइक रेट (53.5) से बेहतर है।
140 रन देकर 13 विकेट लेना उनका किसी मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
ल्योन
होम मैचों में औसत रहा है ल्योन का प्रदर्शन
ल्योन ने ऑस्ट्रेलिया में 50 टेस्ट खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 195 विकेट हासिल किए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में खेले इन मैचों में ल्योन आठ बार पारी में पांच या उससे अधिक और दो बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट ले सके हैं।
286 रन देकर 12 विकेट लेना उनका किसी होम मैच में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
होम मैचों में ल्योन का स्ट्राइक रेट (64.5) उनके करियर स्ट्राइक रेट (63.1) से खराब है।
अवे मैच
अवे मैचों में अश्विन से अच्छा रहा है ल्योन का प्रदर्शन
अश्विन ने भारत से बाहर खेले 30 टेस्ट में 121 विकेट हासिल किए हैं।
इस दौरान उन्होंने छह बार पारी में पांच या उससे अधिक और एक बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं।
ल्योन ने ऑस्ट्रेलिया से बाहर खेले 44 टेस्ट में 184 विकेट हासिल किए हैं।
इस दौरान उन्होंने 10 बार पारी में पांच या उससे अधिक और एक बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं।
क्या आप जानते हैं?
जनवरी 2018 से सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले स्पिनर रहे हैं ल्योन
जनवरी 2018 से ल्योन ने 25 टेस्ट मैचों में 108 विकेट हासिल किए हैं। इस अवधि में वह सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले स्पिनर रहे हैं। अश्विन ने इस अवधि में 18 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्हें 71 विकेट मिले हैं।