विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: श्रीलंका ने UAE को 175 रन से हराया, बनाए ये रिकॉर्ड्स
क्रिकेट विश्व कप क्वालिफायर 2023 के तीसरे मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने UAE को 175 रन से हरा दिया। UAE ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और श्रीलंका के शीर्ष 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगा दिए। टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 355 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जवाब में UAE की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही और टीम 180 रन ही बना पाई।
मैच का लेखा जोखा
श्रीलंका की शुरुआत मुकाबले में शानदार रही। उनके दोनों सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका (57) और दिमुथ करुणारत्ने (52) ने पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए कुसल मेंडिस ने 78 रन की पारी खेली। इसके बाद सदीरा समरविक्रमा 73 रन बनाए। अली नसीर ने UAE के लिए 2 विकेट लिए। उनको छोड़कर कोई भी गेंदबाज अच्छा नहीं कर पाया। जवाब में वनिंदु हसरंगा के 6 विकेट के आगे UAE बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए।
करुणारत्ने ने लगाया वनडे करियर का 9वां अर्धशतक
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज करुणारत्ने ने 54 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके लगाए। यह करुणारत्ने के वनडे करियर का 9वां अर्धशतक है। उन्होंने इस प्रारूप में एक भी शतक नहीं लगाया है। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 97 रन है। उन्होंने अब तक 38 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 34 पारियों में उन्होंने 30.03 की औसत और 77.71 की स्ट्राइक रेट से 931 रन बनाए हैं।
निसांका ने भी खेली शानदार पारी
निसांका ने 76 गेंदों पर 75 की स्ट्राइक रेट से 57 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके लगाए। बेसिल हमीद ने उन्हें बोल्ड किया। यह निसांका के वनडे करियर का 8वां अर्धशतक है। उन्होंने इस प्रारूप में एक शतक भी लगाया है। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 103 रन है। निसांका ने अपने करियर में 27 वनडे में 34.77 की औसत और 82.03 की स्ट्राइक रेट से 904 रन बनाए हैं।
सदीरा समरविक्रमा ने खेली अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी
समरविक्रमा ने UAE के खिलाफ 64 गेंदों पर 114.06 की स्ट्राइक रेट से 73 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके भी लगाए। वह रन आउट होकर पवेलियन लौटे। यह समरविक्रमा के वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक है और यह उनके वनडे करियर की सबसे पड़ी पारी भी रही। उन्होंने अपने वनडे करियर में 10 वनडे की 9 पारियों में 28.33 की औसत और 92.73 की स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए हैं।
हसरंगा ने झटके 6 विकेट
हसरंगा ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 1 मेडन ओवर के साथ 24 रन देकर 6 विकेट झटके। हसरंगा का वनडे क्रिकेट में ये अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। उन्होंने पहली बार वनडे क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लिया है। वनडे क्रिकेट में इस शानदार लेग स्पिनर के 50 से ज्यादा विकेट भी हो गए हैं। उनकी शानदार गेंदबाजी के सामने कोई भी बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाया।