श्रीलंका बनाम पाकिस्तान: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकती है जोरदार टक्कर
एशिया कप क्रिकेट अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है। 14 अक्टूबर (गुरुवार) को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना श्रीलंका क्रिकेट टीम से होगा। ये दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा, जो टीम यह मुकाबला हारेगी एशिया कप से बाहर हो जाएगी। दोनों टीमों को अपने-अपने आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आइए मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच होने वाली टक्कर पर नजर डालते हैं।
दिमुथ करुणारत्ने बनाम शाहीन अफरीदी
श्रीलंका के अनुभवी सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने और शाहीन अफरीदी के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। करुणारत्ने शुरुआती ओवर में तेजी से रन बनाना चाहेंगे, ऐसे में शाहीन उनके लिए परेशानी बन सकते हैं। दोनों के बीच अब तक 9 पारियों मे आमना सामना हुआ है। शाहीन ने करुणारत्ने को 3 बार पवेलियन की राह दिखाई है। श्रीलंकाई बल्लेबाज शाहीन के खिलाफ 22.33 कीऔसत से सिर्फ 67 रन ही बना पाए हैं।
बाबर आजम बनाम महेश तीक्षाना
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम और महेश तीक्षाना के बीच अच्छी भिड़ंत देखने को मिल सकती है। बाबर स्पिन बहुत अच्छा खेलते हैं। ऐसे में तीक्षाना उन्हें जल्द आउट करना चाहेंगे। दोनों के बीच अभी तक 4 पारियों में आमना-सामना हुआ है। तीक्षाना इस दौरान सिर्फ 1 बार बाबर को आउट कर पाए हैं। बाबर ने उनके खिलाफ 40.00 की औसत से रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 61.53 की रही है।
फखर जमान बनाम कसुन राजिथा
पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान का एशिया कप में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में उन्हें तेज गेंदबाज कसुन राजिथा से बचकर रहना होगा। दोनों के बीच 2 पारियों में आमना-सामना हुआ है और दोनों बार राजिथा ने उन्हें आउट किया है। फखर उनके खिलाफ सिर्फ 33.33 की स्ट्राइक रेट से 1 रन बना पाए हैं। राजिथा शुरुआती ओवर में गेंद को स्विंग कराने के लिए जाने जाते हैं, फखर इन्हीं गेंदों पर फंसते हैं।
मोहम्मद रिजवान बनाम दुनिथ वेल्लालागे
इस एशिया कप में श्रीलंका की टीम की खोज रहे दुनिथ वेल्लालागे ने टूर्नामेंट में 9 विकेट झटक लिए हैं। मोहम्मद रिजवान को उनसे थोड़ा बचकर रहना होगा। अभी तक दोनों आमने-सामने नहीं आए हैं। रिजवान बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाजों को बहुत अच्छा खेलते हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 40.45 की शानदार औसत और 83.74 की उम्दा स्ट्राइक रेट के साथ 809 रन बनाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
आर प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान ने 25 मुकाबले खेले हैं। 14 में उन्हें जीत और 9 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका ने 122 वनडे खेले हैं, 75 में उन्हें जीत और 40 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।