बाबर आजम का श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 16 जुलाई से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पाकिस्तान की टीम इस सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंच चुकी है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस समय दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। ऐसे में उनसे टीम बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसा रहा है बाबर का टेस्ट करियर?
बाबर ने अपना पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2016 में खेला था। उन्होंने अब तक 47 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 85 पारियों में 9 बार नाबाद रहते हुए 3,696 रन बनाए हैं। इस दौरान बाबर ने 48.63 की उम्दा औसत के साथ बल्लेबाजी की है। उन्होंने 9 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 196 रन रहा है। टेस्ट क्रिकेट में बाबर ने अब तक 429 चौके और 22 छक्के लगाए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ कैसा रहा है बाबर का प्रदर्शन?
श्रीलंका के खिलाफ बाबर ने पहला टेस्ट मैच साल 2017 में खेला था। उन्होंने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं और इसकी 11 पारियों में उन्होंने 63.55 की शानदार औसत के साथ 635 रन बनाए हैं। बाबर के बल्ले से इस दौरान 3 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119 रन रहा है। श्रीलंका में बाबर ने अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 4 पारियों में उन्होंने 67.75 की औसत से 271 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाबर ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
टेस्ट क्रिकेट में बाबर ने सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच साल 2016 में खेला था। बाबर ने 10 टेस्ट की 19 पारियों में 44.38 की औसत से 799 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 1 बार नाबाद भी रहे हैं। बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 196 रन रहा है।
बाबर ने साल 2021 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
बाबर ने साल 2021 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 2021 से अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की 111 पारियों में 4,964 रन बना चुके हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं। रिजवान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की 104 पारियों में 4,018 रन बनाए हैं। इस सीरीज के साथ पाकिस्तान अपने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023-25 के अभियान की शुरुआत भी कर रही है।