श्रीलंका बनाम भारत: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकती है जोरदार टक्कर
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच एशिया कप 2023 में सुपर-4 का मुकाबला 12 अगस्त (मंगलवार) को खेला जाएगा। श्रीलंका की टीम इस समय कमाल की फॉर्म में है और लगातार 13 वनडे मुकाबले जीत चुकी है। दूसरी तरफ भारतीय टीम के ज्यादा मैच इस एशिया कप में बारिश के कारण प्रभावित रहे हैं। ऐसे में आइए मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच होने वाली टक्कर पर नजर डालते हैं।
रोहित शर्मा बनाम कसुन राजिथा
श्रीलंका टीम के लिए एशिया कप में शुरुआती ओवर कसुन राजिथा करते हैं। वह शुरू के ओवरों में गेंद को स्विंग कराते हैं। ऐसे में उनकी टक्कर सीधे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से होगी। दोनों के बीच अभी तक 6 पारियों में आमना-सामना हुआ है और राजिथा ने उन्हें 2 बार पवेलियन की राह दिखाई है। रोहित ने इस दौरान 49.50 की औसत और 125.31 की स्ट्राइक रेट से उनके खिलाफ 99 रन बनाए हैं।
दिमुथ करुणारत्ने बनाम जसप्रीत बुमराह
श्रीलंका के अनुभवी सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पिछले 9 मैच में 46 की औसत से 368 रन बनाए हैं। ऐसे में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उन्हें जल्द ही पवेलियन की राह दिखाना चाहेंगे। दोनों के बीच अब तक 3 पारियों में आमना- सामना हुआ है और करुणारत्ने ने उनके खिलाफ 10.50 की औसत से 21 रन बनाए हैं। इस दौरान बुमराह उनको 2 बार आउट कर चुके हैं।
विराट कोहली बनाम महेश तीक्षाना
श्रीलंका टीम में इस समय महेश तीक्षाना कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। पिछले 10 मुकाबलों में इस खिलाड़ी ने 26 विकेट झटके हैं। ऐसे में भारतीय टीम इस खिलाड़ी से बचना चाहेगी। विराट कोहली इस खिलाड़ी के सामने बड़े-बड़े शॉट लगाते नजर आ सकते हैं। कोहली ऑफ स्पिनर गेंदबाजों के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 69.66 की उम्दा औसत के साथ रन बनाते हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 89.78 की रहती है।
शुभमन गिल बनाम मथीशा पथिराना
श्रीलंका और भारत के 2 युवा खिलाड़ी शुभमन गिल और मथीशा पथिराना के बीच मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। अभी तक दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बार भी आमने सामने नहीं आए हैं। शुभमन ने पिछले 10 मुकाबलों में 51.5 की औसत से 412 रन बनाए हैं। पथिराना ने पिछले 6 मैच में 11 विकेट झटके हैं। श्रीलंका का यह गेंदबाज अपनी यॉर्कर गेंदों से शुभमन को परेशान कर सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत और श्रीलंका के बीच में 165 वनडे खेले गए हैं। इस दौरान 96 मैचों में भारतीय टीम को जीत और 57 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच टाई रहा है और 11 मुकाबलों में नतीजाा नहीं निकल पाया है।